Advertisement
अब ब्लड रिपोर्ट पर तय हो रहे रिश्ते!
बदलाव . शादी से पहले युवा जीवनसाथी के स्वास्थ्य की करा रहे जांच समाज में बदलाव कहें या जीवन के प्रति सजगता. अब हाइ प्रोफाइल शादियां ब्लड रिपोर्ट के आधार पर तय हो रही हैं. इस वर्ष ब्लड रिपोर्ट के चक्कर में 11 रिश्ते नहीं हो सके हैं. तेजी से बढ़ते एचआइवी (पॉजेटिव ) पीड़ितों […]
बदलाव . शादी से पहले युवा जीवनसाथी के स्वास्थ्य की करा रहे जांच
समाज में बदलाव कहें या जीवन के प्रति सजगता. अब हाइ प्रोफाइल शादियां ब्लड रिपोर्ट के आधार पर तय हो रही हैं. इस वर्ष ब्लड रिपोर्ट के चक्कर में 11 रिश्ते नहीं हो सके हैं. तेजी से बढ़ते एचआइवी (पॉजेटिव ) पीड़ितों की संख्या ने ब्लड टेस्ट रिपोर्ट तक समाज को पहुंचा दिया है.
संजय कुमार अभय
गोपालगंज : शादी से पहले वर और कन्या की कुंडली मिला कर रिश्ता तय करने की परंपरा रही है. ज्योतिष गणना के अनुरूप कुंडली से पूरी जिंदगी का ब्योरा पता चलता है. अब समाज में बदलाव कहें या जागरूकता, तेजी से बढ़ते एचआइवी की शिकायत ने अब शादी से पहले एचआइवी टेस्ट कराने पर लोगों को मजबूर कर दिया है. एचआइवी टेस्ट की रिपोर्ट पर ही शादियां तय हो रही हैं.
हाइ प्रोफाइल परिवार में अब कुंडली का मिलान नहीं किया जा रहा है, बल्कि लड़का और लड़की की ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट के आधार पर रिश्ते तय किये जा रहे हैं. रिपोर्ट में गड़बड़ी आने पर शादी से इनकार कर दिया जा रहा है.
केस एक : मीरगंज की पुष्पांजलि (नाम बदला हुआ) का परिवार पिछले चार दशक से मुंबई रहता है. पुष्पांजलि एमबीए करने के बाद कॉरपोरेट कार्यालय में काम करती है. इसकी शादी देवरिया के रहनेवाले एक युवक से तय हुई, जो मुंबई में ही रहता है. परिजनों ने युवक से एचआइवी टेस्ट की रिपोर्ट मांगी, नहीं दिया तो रिश्ता टूट गया. पुष्पांजलि की शादी 22 फरवरी को मीरगंज में होनेवाली थी.
केस दो : शहर के वार्ड नं-18 के रहनेवाले विमल कुमार (नाम बदला हुआ) दिल्ली में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है. शादी के लिए परिजनों ने लड़की पसंद कर तिथि का निर्धारण कर दिया. इस बीच विमल कुमार ने लड़की की ब्लड टेस्ट रिपोर्ट मांगी. लड़की वालों ने ब्लड जांच रिपोर्ट देने से इनकार कर दिया, जिससे रिश्ता बिखर गया.
क्याें जरूरी हुआ ब्लड टेस्ट
शादी से पहले युवा या युवती दोनों का अगर ब्लड टेस्ट से एचआइवी, अस्थमा, टीबी, हेपेटाइटिस जैसी 48 घातक बीमारियों का पता लगाया जा सकता है. ब्लड टेस्ट को लेकर डॉ जेजे शरण का मानना है कि आज जिस दौर से समाज गुजर रहा है, उसमें शादी से पहले पूरी तरह से टेस्ट के जरिये आश्वस्त होकर ही जीवनसाथी का चयन करना चाहिए.
एचआइवी पीड़ितों की संख्या
वर्ष पुरुष महिला
2011-12 97 84
2012-13 114 68
2013-14 140 84
2014-15 187 123
2015-16 159 87
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
शादी से पहले एचआइवी का टेस्ट हर व्यक्ति को करना चाहिए. यह जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण फैसला होता है. इस फैसले में अभिभावकों को भी सहयोग करने की जरूरत है. जिस तरह एचआइवी बढ़ रहा है, इसमें ब्लड टेस्ट काफी जरूरी है.
पूनम, काउंसेलर, आइसीटीसी केंद्र, सदर अस्पताल, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement