छत्तीसगढ़ पुलिस ने सुकमा ज़िले में एक मुठभेड़ में कम से कम आठ माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है. इनमें पांच महिलाए भी शामिल हैं.
मुठभेड़ में सीपीआई (माओवादी) के तेलंगाना राज्य कमेटी के सचिव के भी मारे जाने की ख़बर है.
उनके अलावा इस मुठभेड़ में चेरला इलाके में सीपीआई (माओवादी) के कंपनी कमांडर के भी मारे जाने की ख़बर है.
हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है.
सुकमा ज़िले के पुलिस अधीक्षक डी श्रवण के मुतिबक़, ”मुठभेड़ खत्म हो चुकी है. हमारे जवान वापस लौट रहे हैं. उनकी वापसी के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.”
पुलिस के मुताबिक़ सुकमा ज़िले के साकलेर इलाके से माओवादियों का एक दल तेलंगाना के खम्मम ज़िले की ओर जा रहा था, जहां सुरक्षाबल के जवानों के साथ उनकी मुठभेड़ हुई.
खम्मम ज़िले के ग्रेहाउंड दस्ते ने भी दूसरी तरफ से माओवादियों को घेर कर हमला बोला. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने कुछ हथियार भी बरामद करने का दावा किया है.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)