इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को लेकर एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. पाकिस्तानी अंग्रेजी अखबार डॉन में छपी खबर के अनुसार नवाज शरीफ ने पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन से पैसे लिये थे.
डॉन ने एक पुस्तक के हवाले से खबर प्रकाशित की है. दरअसल आईएसआई की एक पूर्व अधिकारी की पत्नी शमामा खालिद ने अपनी पुस्तक ‘खालिद ख्वाजा : शहीद ए आजम’ में लिखा है कि नवाज शरीफ को बेनजीर भुट्टो के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए ओसामा बिन लादेन ने पैसे दिये थे.