जिन ख़बरों पर शनिवार को हमारी नज़र रहेगी उनमें हरियाणा में तनावपूर्ण हालात और सीरिया में संघर्ष अहम हैं.
हरियाणा में जाट आरक्षण आंदोलन शुक्रवार को हिंसक हो गया. स्थिति अब भी तनावपूर्ण है. प्रदेश के कई इलाक़ों में सेना बुला ली गई है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस सिलसिले में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से बात भी की है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सोशल मीडिया पर अपने सदस्यों के लिए राम मंदिर को लेकर आज से एक प्रशिक्षण सत्र आयोजित कर रहा है.
माना जा रहा है कि इसमें आरएसएस सोशल मीडिया के जानकार अपने 250 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेगा ताकि सोशल मीडिया पर राम मंदिर निर्माण का आंदोलन तेज़ किया जा सके.
सीरिया में अमरीकी नेतृत्व में किए जा रहे हमलों की मदद से कुर्द गठबंधन सेना ने चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के एक गढ़ पर कब्ज़ा कर लिया है जबकि फ्रांस ने तुर्की को चेताया है कि सीरिया के संघर्ष में उसकी बढ़ती भूमिका से तुर्की और रूस के बीच युद्ध का ख़तरा पैदा हो सकता है.
शनिवार को अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी जॉर्डन की यात्रा करेंगे. चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ लड़ाई में जॉर्डन अमरीका का एक अहम सहयोगी है. केरी जॉर्डन के शाह अब्दुल्लाह द्वितीय से भी मुलाकात करेंगे.
आज बर्लिन में 66वें बर्लिन फ़िल्म फ़ेस्टिवल का आयोजन होगा. इसके पुरस्कार गोल्डन और सिल्वर बीयर फ़िल्म जगत में प्रतिष्ठित माने जाते हैं.
इन फिल्म पुरस्कारों का चयन हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप की अध्यक्षता में सात सदस्यीय जूरी ने किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)