Advertisement
सर, परीक्षा में नकल होगी या नहीं?
इंटर परीक्षा. हेल्प लाइन नंबर पर 600 में से 400 कॉल नकल से संबंधित आये पटना : सर, इंटर की परीक्षा में चोरी चलेगी या नहीं? पूरी जांच होगी क्या? क्या पकड़े जाने पर जुर्माना भी देना होगा? क्या पुलिस भी परीक्षा सेंटर पर रहेगी? ऐसे सवाल इंटर काउंसिल के हेल्पलाइन नंबर पर पूछे जा […]
इंटर परीक्षा. हेल्प लाइन नंबर पर 600 में से 400 कॉल नकल से संबंधित आये
पटना : सर, इंटर की परीक्षा में चोरी चलेगी या नहीं? पूरी जांच होगी क्या? क्या पकड़े जाने पर जुर्माना भी देना होगा? क्या पुलिस भी परीक्षा सेंटर पर रहेगी? ऐसे सवाल इंटर काउंसिल के हेल्पलाइन नंबर पर पूछे जा रहे हैं. छात्रों और अभिभावकों की परीक्षा संबंधी परेशानियों को दूर करने के लिए इंटर काउंसिल में पहली बार कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गयी है. 15 फरवरी से यहां सुबह नौ से शाम पांच बजे तक हेल्पलाइन नंबर पर आ रहे सवालों का जवाब दिया जा रहा है. अब तक अधिकांश सवाल परीक्षा में नकल रोकने की मुहिम से ही जुड़े रहे हैं.
हेल्पलाइन नंबर पर तीन दिनों में अब तक करीब छह सौ कॉल आये हैं. इसमें से लगभग चार सौ कॉल उन छात्रों के थे जाे इंटर की परीक्षा में नकल नहीं होने की संभावना से परेशान हैं. कंट्रोल रूम में बैठे कर्मचारियों ने बताया कि इस तरह के सवाल से कर्मचारी परेशान हो रहे हैं.
पांच मार्च तक सुविधा
कंट्रोल रूम पांच मार्च तक चलेगा. 24 फरवरी से इंटर की परीक्षा शुरू होगी. इस कारण 24 फरवरी से पांच मार्च तक चौबिस घंटे कंट्रोल रूम खोला जायेगा. कंट्रोल रूम का नंबर 0612-2227587 और फैक्स नंबर 0612-2230599 है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement