10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थ्रीडी प्रिंटर से बनाया गया कान

वैज्ञानिकों ने थ्रीडी प्रिंटर की मदद से पहली बार ब्लड वेसेल्स और कार्टिलेज के सहारे इनसान के कान की संरचना तैयार की है. मशीनों के माध्यम से इनसान के शरीर के अंगों के निर्माण की दिशा में इसे बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है़ ‘डेली मेल’ के मुताबिक, विंस्टन- सेलम में वेक फॉरेस्ट बैप्टिस्ट मेडिकल […]

वैज्ञानिकों ने थ्रीडी प्रिंटर की मदद से पहली बार ब्लड वेसेल्स और कार्टिलेज के सहारे इनसान के कान की संरचना तैयार की है. मशीनों के माध्यम से इनसान के शरीर के अंगों के निर्माण की दिशा में इसे बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है़ ‘डेली मेल’ के मुताबिक, विंस्टन- सेलम में वेक फॉरेस्ट बैप्टिस्ट मेडिकल सेंटर के मेडिसिन के छात्रों ने यह कारनामा किया है. इसमें थ्रीडी बायोप्रिंटर्स का इस्तेमाल किया गया, जो एक ऐसी मशीन है, जिससे कई लेयरों में कोशिकाओं को प्रिंट किया जाता है.

हालांकि, इससे पहले भी इस विधि से शरीर के अंगों का निर्माण किया गया है, लेकिन वे ऐसे नहीं थे कि उन्हें इनसान के शरीर में प्रत्यारोपित किया जा सके. शोधकर्ताओं ने इस समस्या को दूर करते हुए इस बार बायोडिग्रेडिबल पॉलीमर मैटेरियल्स से कोशिकाओं की प्रिंटिंग की है. इससे मजबूत उतकों काे बनाया जा सकेगा. इस शोध टीम के मुखिया एंथोनी एटलांटा का कहना है कि नतीजे दर्शाते हैं कि बायो-इंक कॉम्बिनेशन से ऐसी कोशिकाओं को पैदा किया जा सकता है. वैज्ञानिक तौर पर इसे इंटेग्रेटेड टिस्सूज एंड ऑरगन प्रिंटिंग सिस्टम नाम दिया गया है, जिसका विकास पिछले एक दशकों से किया जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें