स्वीडन में हुए एक कार हादसे में ब्रितानी इंडी बैंड ‘वियोला बीच’ के चारों सदस्यों और उनके मैनेजर की मौत हो गई है.
शनिवार को स्टॉकहोम के नज़दीक एक हाइवे पर बने पुल से गाड़ी क़रीब 25 मीटर नीचे नहर में गिर गई.
बैंड के सदस्य क्रिस लियोनार्ड, रिवर रीव्स, टॉमस लोए और जैक डाकिन के साथ बैंड के मैनेजर क्रेग टैरी की भी मौत हो गई.
ब्रितानी विदेश मंत्रालय ने भी हादसे में पांच लोगों के मौत की पुष्टि कर दी है.
‘वियोला बीच’ ने ‘स्विंग्स एन्ड वॉटरस्लाइड्स’ नाम के गाने से पिछले साल शुरुआत की थी और बीबीसी इंट्रोड्यूसिंग में भी जगह हासिल की थी.
स्वीडन की पुलिस का कहना है कि गोताखोरों ने सभी शव निकाल लिए हैं.
पुलिस के मुताबिक़ नहर में नाव के गुज़रने के लिए पुल को बीच से खोला गया था उसी दौरान ये हादसा हुआ.
पुलिस ने बताया कि पुल का बीच का हिस्सा बिना झुके ऊपर उठ जाता है जिससे बीच में खाली जगह बन जाती है जहां से गाड़ी गिर गई.
जांच अधिकारी का कहना है कि फ्लैश लाइट और चेतावनी के साथ एक बैरियर वहां लगाया गया था.
इंसपेक्टर मार्टिन बर्घ़लोम ने बताया, ”किसी कारणवश गाड़ी बैरियर के बावजूद आगे बढ़ गई और नहर में गिर गई. चश्मदीदों ने बगल में गाड़ी देखी जो एक पल में ही ग़ायब हो गई.”
बीबीसी को एक चश्मदीद जॉनी एलेग्ज़ेंडरसन ने कहा,"ये गाड़ी पीछे से आई, आगे एक टैक्सी को टक्कर मारी और बैरियर में घुस गई. फिर मैंने कोई गाड़ी नहीं देखी.”
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)