21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैक्सिको की जेल में दंगा, 49 मारे गए

उत्तरी मैक्सिको से मिल रही ख़बरों के मुताबिक मांटेरे की एक जेल में दंगा और आगज़नी हुई है, जिसमें कम से कम 49 लोग मारे गए हैं. नीवो लेयोन प्रांत के गवर्नर जेमी रोडरीग्ज़ ने कहा है कि 12 लोग घायल भी हुए हैं. जेल के बाहर कैदियों के रिश्तेदारों का तांता लगा हुआ है […]

Undefined
मैक्सिको की जेल में दंगा, 49 मारे गए 4

उत्तरी मैक्सिको से मिल रही ख़बरों के मुताबिक मांटेरे की एक जेल में दंगा और आगज़नी हुई है, जिसमें कम से कम 49 लोग मारे गए हैं.

नीवो लेयोन प्रांत के गवर्नर जेमी रोडरीग्ज़ ने कहा है कि 12 लोग घायल भी हुए हैं. जेल के बाहर कैदियों के रिश्तेदारों का तांता लगा हुआ है क्योंकि वे अपने रिश्तेदारों के बारे में जानकारी चाहते हैं.

चश्मदीदों के अनुसार, तड़के ही जेल से चिल्लाने और धमाकों की आवाज़ें सुनाई दी थीं.

Undefined
मैक्सिको की जेल में दंगा, 49 मारे गए 5

एक इमारत में धुआं उठता दिखाई दे रहा था, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और कोई भी क़ैदी फ़रार नहीं हुआ है.

यह घटना ऐसे समय हुई है जब देश के उत्तरी शहर सिउडाड जॉरेज़ के एक जेल का पोप फ्रांसिस दौरा करने वाले हैं. यह इलाक़ा ड्रग तस्करों के बीच हिंसा के लिए जाना जाता रहा है.

दंगे का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है. लेकिन एक ख़बर में कहा गया है कि कुख्यात ज़ेटास ड्रग माफिया के गुट से संबंधित एक कैदी के जेल से फ़रार होने की कोशिशों के बाद हिंसा भड़की.

Undefined
मैक्सिको की जेल में दंगा, 49 मारे गए 6

मैक्सिको में ड्रग माफियाओं के बीच हिंसा और जेल तोड़ने की घटनाएं आम हैं.

साल 2013 में हुई इसी तरह की हिंसा में 13 लोग मारे गए थे.

एक साल पहले मोंटेरे की अपोडाका जेल में हुई हिंसा में 44 कैदी मारे गए थे जबकि 30 फ़रार हो गए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें