जो ख़बरें शुक्रवार को सुर्ख़ियों में रहेंगी उनमें दिल्ली में प्रिंसिपलों का सम्मेलन, रांची में टी-20 मुक़ाबला और मुग़ल गार्डन को आम जनता के लिए खोला जाना प्रमुख हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से चलने वाले 11 सौ स्कूलों के प्रिंसिपलों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
विज्ञान भवन में शुरू हो रहे इस तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी भाग लेंगी. 1991 के बाद यह पहला मौक़ा है जब संघ की शैक्षणिक शाखा विद्या भारती ने सेकेंडरी स्कूलों के प्रिंसिपलों के ऐसे सम्मेलन का आयोजन किया है.
हैदराबाद हाई कोर्ट में शुक्रवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी से निलंबित छात्रों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नेता सुशील कुमार की मां की याचिका पर सुनवाई होनी है. निलंबित किए गए पांचवें छात्र रोहित वेमुला ने पिछले महीने ख़ुदकुशी कर ली थी.
छात्रों ने अपनी याचिका में निलंबन को चुनौती दी है जबकि सुशील कुमार की मां विनया ने यूनिवर्सिटी परिसर में अपने बेटे के लिए सुरक्षा की मांग की है. अदालत ने पिछली सुनवाई में यूनिवर्सिटी से छात्रों के बारे में ताज़ा स्थिति के बारे में बताने के निर्देश दिए थे.
दूसरे ट्वेंटी-20 मुक़ाबले में शुक्रवार को रांची में भारत और श्रीलंका भिड़ेंगे. जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा.
अपने शहर में खेल रहे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कोशिश होगी कि वो अपने प्रशंसकों को निराश न करें.
एक विशेष सीबीआई कोर्ट शुक्रवार को पीटर मुखर्जी की ज़मानत याचिका पर फ़ैसला कर सकती है.
छह फ़रवरी को सीबीआई और मुखर्जी के बचाव वकील अमित देसाई के बीच बहस हुई थी जिसमें देसाई ने दावा किया था कि ऐसा कोई सुबूत नहीं है कि शीना बोरा की हत्या में मुखर्जी अपनी पत्नी इंद्राणी के साथ शामिल थे.
राष्ट्रपति भवन का मुग़ल गार्डन शुक्रवार को जनता के लिए खोला जा रहा है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को सालाना उद्यानोत्सव का उद्घाटन किया.
हर सोमवार छोड़कर मुग़ल गार्डन 12 फ़रवरी से 19 मार्च तक जनता के लिए खुलेगा. इस दौरान लोग स्प्रिचुअल गार्डन, हर्बल गार्डन, बोंज़ाई गार्डन और म्यूज़िकल गार्डन की भी सैर कर सकेंगे.
शुक्रवार को भारत सरकार इंडेक्स ऑफ़ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन और कंज़्यूमर प्राइस इंडेक्स जारी करने वाली है. गुरुवार को रुपया डॉलर के मुक़ाबले पिछले 29 महीनों में सबसे निचले स्तर पर चला गया था और सेंसेक्स में 3.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी.
पांच फ़रवरी से अब तक इंडेक्स 6.82 फ़ीसदी तक गिरा है. इसलिए कारोबारी चिंता में हैं.
संयुक्त अरब अमीरात की सेनाओं के डिप्टी सुप्रीम कमांडर और अबू धाबी के राजकुमार जनरल शेख मुहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान भारत यात्रा पर हैं. मंत्रियों, अधिकारियों और कारोबारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ हो रहे इस दौरे पर भारत और अरब अमीरात के बीच कई अहम सौदे होने की उम्मीद है.
अरब अमीरात भारत का तीसरा सबसे बड़ा कारोबारी साझीदार है. यूएई के आर्थिक मंत्रालय के मुताबिक़ उनके लिए भारत सबसे बड़ा पार्टनर है जिसके साथ तेल को छोड़कर वो अपना 9.8 फ़ीसदी कारोबार करते हैं.
अमरीका में राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार की दावेदारी पेश कर रहे डॉनल्ड ट्रंप शुक्रवार को यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथ कैरोलाइना में रैली कर रहे हैं.
फ़्लोरिडा के टांपा बे एरिया में उनकी आख़िरी रैली पिछले साल नवंबर में सारासोटा में हुई थी. तब उनकी रैली में 12 हज़ार लोग आए थे और एक किलोमीटर लंबी लाइन लगी थी.
मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में शुक्रवार से पाकिस्तान एक्सपो 2016 शुरू हो रहा है. इसमें पाकिस्तान के प्रमुख डिज़ायनर अपने कपड़ों और ज्यूलरी का कलेक्शन पेश करेंगे.
चार दिन चलने वाले एक एक्सपो में पाकिस्तान के 63 प्रमुख निर्यातक हिस्सा ले रहे हैं और इसमें 19 तरह के प्रोडक्ट रखे जाएंगे. उम्मीद है कि इस एक्सपो में क़रीब डेढ़ लाख लोग पहुँचेंगे.
पोप फ्रांसिस शुक्रवार को क्यूबा की राजधानी हवाना में रूसी ऑर्थोडॉक्स चर्च के प्रमुख से ऐतिहासिक मुलाक़ात कर रहे हैं. मौजूदा पोप और रूसी धर्मगुरु के बीच यह पहली मुलाक़ात है.
कहा जा रहा है कि यह बैठक पूर्वी और पश्चिमी ईसाइयत के बीच खाई पाटने का काम करेगी, जो सन 1054 में पैदा हुई थी. मुलाक़ात दो घंटे तक चलने की संभावना है.
पोप फ्रांसिस का स्वागत करने क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो भी पहुँचेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)