जर्मनी के सबसे बड़े वित्तीय संस्थान डॉयचे बैंक के शेयरों में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है.
यह गिरावट ऐसे समय हो रही है जब डॉयचे बैंक की वित्तीय स्थिति के बारे में अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में चिंता बढ़ती जा रही है.
डॉयचे बैंक के शेयरों में इस वर्ष की शुरुआत से अब तक 40 प्रतिशत से अधिक गिरावट आ चुकी है.
इस गिरावट के बावजूद जर्मनी के विदेश मंत्री वोल्फगांग शॉयबले का कहना है कि उन्हें बैंक के बारे में चिंता नहीं है.
डॉयचे बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन क्रायन भी कह चुके हैं कि बैंक का आधार मज़बूत है.
बीबीसी संवाददाता का कहना है कि वैश्विक आर्थिक परिदृश्य के बारे में आम चिंताओं का असर डॉयचे बैंक पर भी पड़ा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)