हैदराबाद यूनिवर्सिटी के कैंपस में रोहित वेमुला के जन्मदिन के मौक़े पर छात्रों ने आधी रात को कैंडल मार्च निकाला और उसके बाद धरने पर बैठ गए.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी इस मार्च में शामिल हुए और फिर छात्रों के साथ धरने पर बैठे.
रोहित समेत जिन चार छात्रों के खिलाफ़ यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कार्रवाई की थी उनमें से दो ने अनिश्चित काल के लिए भूख हड़ताल करने का भी निश्चय किया है.
इसी बीच यूनिवर्सिटी के अंतरिम वाइस चांसलर विपिन श्रीवास्तव शुक्रवार दोपहर से छु्ट्टी पर चले गए हैं.
उनकी जगह रसायन विभाग के प्रोफ़ेसर पेरियास्वामी को वाइस चांसलर बनाया गया है. वरिष्ठता क्रम में प्रोफ़ेसर श्रीवास्तव के बाद पेरियास्वामी का ही नंबर है.
प्रोफ़ेसर श्रीवास्तव चार दिन की छुट्टी पर गए हैं.
बताया जा रहा है कि छात्र पेरियास्वामी के नाम पर सहमत हैं.
आधी रात को हुए छात्रों के कैंडल मार्च में रोहित के परिवार वाले भी शामिल हुए.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हालांकि राहुल गांधी के इस मार्च में शामिल होने का विरोध कर रही है. परिषद से जुड़े छात्रों ने राहुल के खिलाफ़ नारेबाज़ी भी की.
रोहित वेमुला ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के कथित भेदभावपूर्ण रवैये के कारण इसी महीने खुदकुशी कर ली थी. उन्हें तीन साथियों समेत यूनिवर्सिटी के हॉस्टल से बाहर निकाल दिया गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)