जिन ख़बरों पर गुरुवार को हमारी नज़र रहेगी उनमें प्रमुख हैं दिल्ली हाईकोर्ट में नर्सरी दाखिले पर सुनवाई, आठवें भारत कला मेले की शुरुआत और ईरान के राष्ट्रपति की फ्रांस यात्रा.
नर्सरी एडमिशन में 62 तरह के क्राइटेरिया और मैनेजमेंट कोटा को ख़त्म करने के दिल्ली सरकार के फ़ैसले पर गुरुवार को हाइकोर्ट में सुनवाई होगी.
हाईकोर्ट ने कहा था कि फिलहाल स्कूल अपनी प्रक्रिया अपने मुताबिक़ या पहले जैसे रख सकते हैं. दाखिले पर आदेश कोर्ट के फैसले के बाद ही आएगा.
दिल्ली में गुरुवार से आठवां भारत कला मेला शुरू होने वाला है. मेला 31 जनवरी तक चलेगा. समकालीन कला पर दक्षिण एशिया में सबसे बड़ा कला समारोह है.
इसके तहत राजधानी भर में व्याख्यान और कला और संस्कृति आधारित कार्यक्रम होंगे.
शहरी विकास मंत्री वैंकया नायडू ने कहा है कि गुरुवार को उन 20 शहरों की घोषणा की जाएगी, जिन्हें स्मार्ट सिटी के बतौर विकसित किया जाएगा.
वैंकया नायडू नेशनल डिफ़ेंस क़ॉलेज में सेना, नौसेना और वायुसेना के क़रीब 100 अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कि 100 स्मार्ट सिटी विकसित करने की योजना के तहत आगामी सालों में 40 और शहरों की घोषणा की जाएगी.
ईरान के राष्ट्रपति हसन रोहानी की फ्रांस यात्रा गुरुवार से शुरू हो रही है. इस दौरान वे फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद से मुलाकात करेंगे.
उम्मीद है कि ईरान फ्रांस से 100 विमानों की ख़रीद के समझौते पर भी दस्तख़त करेगा. दोनों देशों के राष्ट्रपति आज एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
उधर ईरान के विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ फ्रांस के विदेश मंत्री से मिलेंगे.
निर्वासन में रह रहे ईरानी विपक्षी दल के लोगों ने एक विरोध प्रदर्शन का आयोजन भी किया है.
मॉस्को की यात्रा के अंतिम दिन ईरान के उप विदेशमंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाहियन एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
इस यात्रा के दौरान सीरिया की शांति वार्ता के लिए चल रही तैयारियों के सिलसिले में रूसी अधिकारियों से उनकी क्या चर्चा हुई, ईरानी उपविदेश मंत्री इसका ब्योरा संवाददाता सम्मेलन में दे सकते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)