14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्सरी दाखिलों पर हाईकोर्ट में सुनवाई

नर्सरी स्कूल में दाखिले के लिए कोटा खत्म करने के लिए लोगों का विरोध प्रदर्शन(फ़ाइल फ़ोटो) जिन ख़बरों पर गुरुवार को हमारी नज़र रहेगी उनमें प्रमुख हैं दिल्ली हाईकोर्ट में नर्सरी दाखिले पर सुनवाई, आठवें भारत कला मेले की शुरुआत और ईरान के राष्ट्रपति की फ्रांस यात्रा. नर्सरी एडमिशन में 62 तरह के क्राइटेरिया और […]

Undefined
नर्सरी दाखिलों पर हाईकोर्ट में सुनवाई 7

नर्सरी स्कूल में दाखिले के लिए कोटा खत्म करने के लिए लोगों का विरोध प्रदर्शन(फ़ाइल फ़ोटो)

जिन ख़बरों पर गुरुवार को हमारी नज़र रहेगी उनमें प्रमुख हैं दिल्ली हाईकोर्ट में नर्सरी दाखिले पर सुनवाई, आठवें भारत कला मेले की शुरुआत और ईरान के राष्ट्रपति की फ्रांस यात्रा.

नर्सरी एडमिशन में 62 तरह के क्राइटेरिया और मैनेजमेंट कोटा को ख़त्म करने के दिल्ली सरकार के फ़ैसले पर गुरुवार को हाइकोर्ट में सुनवाई होगी.

हाईकोर्ट ने कहा था कि फिलहाल स्कूल अपनी प्रक्रिया अपने मुताबिक़ या पहले जैसे रख सकते हैं. दाखिले पर आदेश कोर्ट के फैसले के बाद ही आएगा.

Undefined
नर्सरी दाखिलों पर हाईकोर्ट में सुनवाई 8

दिल्ली में गुरुवार से आठवां भारत कला मेला शुरू होने वाला है. मेला 31 जनवरी तक चलेगा. समकालीन कला पर दक्षिण एशिया में सबसे बड़ा कला समारोह है.

इसके तहत राजधानी भर में व्याख्यान और कला और संस्कृति आधारित कार्यक्रम होंगे.

Undefined
नर्सरी दाखिलों पर हाईकोर्ट में सुनवाई 9

शहरी विकास मंत्री वैंकया नायडू ने कहा है कि गुरुवार को उन 20 शहरों की घोषणा की जाएगी, जिन्हें स्मार्ट सिटी के बतौर विकसित किया जाएगा.

वैंकया नायडू नेशनल डिफ़ेंस क़ॉलेज में सेना, नौसेना और वायुसेना के क़रीब 100 अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कि 100 स्मार्ट सिटी विकसित करने की योजना के तहत आगामी सालों में 40 और शहरों की घोषणा की जाएगी.

Undefined
नर्सरी दाखिलों पर हाईकोर्ट में सुनवाई 10

ईरान के राष्ट्रपति हसन रोहानी

ईरान के राष्ट्रपति हसन रोहानी की फ्रांस यात्रा गुरुवार से शुरू हो रही है. इस दौरान वे फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद से मुलाकात करेंगे.

उम्मीद है कि ईरान फ्रांस से 100 विमानों की ख़रीद के समझौते पर भी दस्तख़त करेगा. दोनों देशों के राष्ट्रपति आज एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

Undefined
नर्सरी दाखिलों पर हाईकोर्ट में सुनवाई 11

ईरान के विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़

उधर ईरान के विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ फ्रांस के विदेश मंत्री से मिलेंगे.

Undefined
नर्सरी दाखिलों पर हाईकोर्ट में सुनवाई 12

निर्वासन में रह रहे ईरानी लोगों का विरोध प्रदर्शन

निर्वासन में रह रहे ईरानी विपक्षी दल के लोगों ने एक विरोध प्रदर्शन का आयोजन भी किया है.

मॉस्को की यात्रा के अंतिम दिन ईरान के उप विदेशमंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाहियन एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

इस यात्रा के दौरान सीरिया की शांति वार्ता के लिए चल रही तैयारियों के सिलसिले में रूसी अधिकारियों से उनकी क्या चर्चा हुई, ईरानी उपविदेश मंत्री इसका ब्योरा संवाददाता सम्मेलन में दे सकते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें