याओंदे : नाइजीरिया के बोको हराम इस्लामी समूह द्वारा अक्सर निशाना बनाए जाने वाले उत्तरी कैमरुन में आज एक बाजार में सिलसिलेवार आत्मघाती हमलों में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई.
एक पुलिस सूत्र ने अनाम रहने की शर्त पर बताया, ‘‘प्रारंभिक तौर पर मरने वालों की संख्या 29 है और लगभग 30 लोग घायल हो गए हैं.” सूत्र ने इस बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दी कि मरने वालों में हमलावर शामिल हैं या नहीं और हमले तीन या चार हुए हैं.