13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले महीने हो सकती है भारत-पाक विदेश सचिव स्तर की बातचीत

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के एक आला अधिकारी ने आज कहा कि पाकिस्तान और भारत के विदेश सचिव अगले महीने मुलाकात कर सकते हैं और ‘‘आगे बढ़ने वाले कुछ कदमों” के बीच दोनों पक्ष नयी तारीखों को अंतिम रुप देने के लिए एक-दूसरे के संपर्क में हैं. विदेश कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम का […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के एक आला अधिकारी ने आज कहा कि पाकिस्तान और भारत के विदेश सचिव अगले महीने मुलाकात कर सकते हैं और ‘‘आगे बढ़ने वाले कुछ कदमों” के बीच दोनों पक्ष नयी तारीखों को अंतिम रुप देने के लिए एक-दूसरे के संपर्क में हैं. विदेश कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम का खुलासा न करने की शर्त पर बताया कि ‘‘आगे बढ़ने वाले कुछ कदम” उठाए गए हैं और विदेश सचिवों की बातचीत फरवरी में होने की संभावना है.

अधिकारी ने कहा, ‘‘बातचीत के मुद्दे पर दोनों पक्ष संपर्क में हैं और आपसी सहमति के बाद तारीखों का ऐलान किया जाएगा.” इस्लामाबाद में बीते 15 जनवरी को ही भारत-पाक विदेश सचिव स्तर की बातचीत होनी थी. लेकिन पठानकोट आतंकवादी हमले के मद्देनजर दोनों देशों ने आपसी सहमति से बातचीत टालने का फैसला किया था.

भारत ने हमले के लिए जैश-ए-मोहम्मद को जिम्मेदार ठहराया है. भारत इस आतंकवादी संगठन और इसके प्रमुख मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता रहा है. दो जनवरी को हुए हमले में शामि़ल होने के संदेह में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों को गिरफ्तार करने की खातिर भारत ने पाकिस्तान को मुहैया कराए गए सबूतों पर कार्रवाई करने को कहा था. भारत ने बातचीत पर किसी तरह की प्रगति को कार्रवाई से जोड़ दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें