लंदन : स्कॉटलैंड के हाईलैंड्स में एक पर्वत पर चढने की कोशिश कर रहे दो पर्वतारोहियों की मौत हो गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों की मौत पर्वत पर चढने के दौरान गिर कर हुयी. बचाव कर्मियों ने इस संबंध में जानकारी देते हुइए कहा कि दोनों पर्वतारोहियों की उम्र करीब 20 साल से 30 साल के बीच थी और आशंका है कि ग्लेन कोए पर्वत पर चढने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान वह दोनों सैकडों फुट नीचे गिर गए. ऐसी भी आशंका है कि दोनों पर्वतारोही चढाई के दौरान शायद बर्फीले तूफान में फंस गए थे.
दोनों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. पुलिस को इस घटना के बारे में शनिवार को स्थानीय समयानुसार शाम चार बज कर 25 मिनट पर पता चला. इसके बाद तटरक्षक एवं ग्लेन कोए माउंटेन रेस्क्यू टीम ने उनकी खोज के लिए अभियान चलाया और शनिवार को स्थानीय समयानुसार शाम करीब सात बजे उनके शव मिले.
ग्लेन कोए माउंटेन रेस्क्यू टीम के प्रमुख एंडी नेलसन ने बताया कि दोनों पर्वतारोही सतह पर पडे थे और उनके उपकरण सही सलामत थे.