14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरों में ‘भूत’ लगा रहा आग

अफवाह : रजाई, गद्दे, तकिये और किताबें जलने का मामला आया सामने थाने से भी लगायी गुहार सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के आस-पास के ग्रामीण इलाकों के घरों में इन दिनों ‘भूत’ का आतंक मंडराया हुआ है. भूत पर आरोप है कि वह घरों में आग लगा रहा है. खासकर रजाई, गद्दे, चद्दर, तकिये और किताबों […]

अफवाह : रजाई, गद्दे, तकिये और किताबें जलने का मामला आया सामने

थाने से भी लगायी गुहार

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के आस-पास के ग्रामीण इलाकों के घरों में इन दिनों ‘भूत’ का आतंक मंडराया हुआ है. भूत पर आरोप है कि वह घरों में आग लगा रहा है. खासकर रजाई, गद्दे, चद्दर, तकिये और किताबों को ही जला रहा है.

इन घटनाओं की वजह से साउथ कॉलोनी के शांतिपाड़ा वासिंदा आतंक के साये में जीने को मजबूर हैं. लोगों का कहना है कि बीते दो-चार दिनों से भूत का आतंक मचा हुआ है. अब-तक दर्जन भर घरों में इस तरह की घटनाएं घटित हुई है. गुरूवार को दिन के करीब 12 बजे स्थानीय निवासी वकील दास एवं अपराह्न चार बजे विदाना सूत्रधर के घर में घटित हुई है. इस घटना के बाद से ही विदाना काफी डरी-सहमी हुई है. पति की काफी पहले ही मौत हो चुकी है. 10 वर्षीय एक विकलांग बच्चे का लालन-पालन वह लोगों के घरों में काम-काज करके किसी तरह करती है. काफी आतंकित विदाना का कहना है कि कैसे उसके बिस्तर में आग लगी नहीं मालूम.

घर के काम में वह व्यस्त थी. अंगने में खेल रहा उसका लड़का अचानक कमरे से धुंआं उठने की ओर इशारा करता है. यह देख कर ही वह दंग रह गयी. विदाना का कहना है कि इस घटना के बाद से उसका लड़का भी काफी भय-भीत हो चुका है. वह घर में घूसने से ही डर रहा है. विदाना जैसी अवस्था वकील दास के पूरे परिवार की भी है. इससे पहले दो-चार दिनों के अंदर इसी इलाके में प्रदीप सरकार, नारायण सूत्रधर, प्रशांत सरकार समेत 10-12 घरों में घटित हो चुकी है.

बार-बार एक ही घटना घटित होने से पूरे इलाके के लोग आतंकित हो उठे हैं.स्थानीय लोगों ने इस मामले को लेकर पुलिस से भी मदद की गुहार लगायी है़ पुलिस भी मामले की जांच कर रही है़ एनजेपी आउट पोस्ट के पुलिस अधिकारियों को कहना है कि कुछ लोगों ने इस प्रकार की शिकायत पुलिस से की है़ पुलिस तथ्यों की जांच कर रही है़

घरों में जाने से डर रहे शांतिपाड़ा के लोग

प्रधान ने लोगों से सचेत रहने को कहा

फूलबाड़ी-01 नंबर ग्राम पंचायत के प्रधान तपन सिंह इस घटना के बाद से घटना पर लगातार नजर रखे हुए हैं. उन्होंने घरों का दौरा कर और घटना का जायजा लेने के बाद लोगों से सचेत रहने को कहा है.

उनका कहना है कि यह भूत-प्रेत का मामला नहीं है. कोई लोगों को डराने के लिए बदमाशी कर रहा है. श्री सिंह ने पंचायत सदस्यों से स्थानीय युवकों की कई टोली बनाकर घटना पर नजर रखने और ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाला चाहे कोई भी उसे पकड़कर पुलिस के हवाले करने की अपील की है.

आग की घटना न अलौकिक, न चमत्कार : विज्ञान मंच

शांतिपाड़ा के घरों में अचानक आग लगने की घटना अलौकिक या चमत्कार नहीं है. कोई जानबूझ कर लोगों में भूत का आतंक फैलाने की कोशिश कर रहा है. यह कहना है विज्ञान मंच के दार्जिलिंग जिला के प्रमुख प्रवीण पांडा का.

उन्होंने कहा कि विज्ञान मंच की टीम शांतिपाड़ा इलाके में जा चुकी है और पूरे घटनाक्रम पर नजर रख रही है. वह जल्द ही पूरे घटना चक्र का खुलासा करेंगे. उन्होंने अगलगी की इस घटना को लेकर लोगों में जागरूकता का भी अभाव करार दिया. श्री पांडा ने कहा कि इस दुनिया में भूत-प्रेत या अदृश्य शक्तियों का कोई अस्तित्व नहीं है.

उन्होंने लोगों से फालतू अफवाहें न फैलाने की अपील की. साथ ही उन्होंने इलाके में विज्ञान मंच की ओर से इस घटनाक्रम को लेकर जनजागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें