अभिनेता गजेंद्र चौहान पुणे स्थित भारतीय फिल्म एवं टेलिविज़न संस्थान (एफ़टीआईआई) के अध्यक्ष के तौर पर अपना कार्यभार गुरुवार को संभाल सकते हैं.
छात्रों का एक वर्ग एफ़टीआईआई अध्यक्ष पद पर गजेंद्र चौहान की नियुक्ति का पिछले साल से ही लगातार विरोध कर रहा है.
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने भी गजेंद्र चौहान की नियुक्ति का विरोध किया था.
एफ़टीआईआई के छात्रों का कहना है कि वे इस नियुक्ति का विरोध जारी रखेंगे और गजेंद्र चौहान जब अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे तो वे इसके ख़िलाफ़ शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे.
गजेंद्र चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को ही एफ़टीआईआई सोसाइटी की पहली बैठक होना है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )