दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि सम विषम नंबर की कार वाले फॉर्मूले का पहला दिन सफल रहा है.
शुक्रवार सुबह केजरीवाल दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और परिवहन मंत्री के साथ कारपूल करके सचिवालय पहुंचे.
पहली तारीख़ होने की वजह से दिल्ली में शुक्रवार को सिर्फ़ ऑड (विषम) यानी 1,3,5,7 और 9 नंबर पर ख़त्म होने वाली गाड़ियों को ही चलने की अनुमति है.
दिल्ली की सड़कों पर ज्यादातर लोग भी सम-विषम नंबर वाले फॉर्मूले का पालन करते हुए ही दिखे.
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों के किनारे हाथ में पोस्टर लिए खड़े थे जिनमें लोगों से इस नियम का पालन करने की अपील की गई थी.
उनके हाथ में गुलाब के फूल भी थे. इस नियम का उल्लंघन करने वाले लोगों को फूल देकर कहा जा रहा था कि आइंदा वो इस नियम का पालन करें.
पूरे शहर में प्रदूषण मीटर लगाए गए हैं. दिल्ली सचिवालय के पास प्रदूषण बेहद ख़तरनाक स्तर पर रहा.
इस दौरान बीजेपी के सांसद सत्यपाल सिंह पर सम नंबर वाली कार चलाने के लिए 2000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट करके दिल्ली के लोगों का आभार भी व्यक्त किया और एक न्यूज़ चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि सम-विषम फॉर्मूले को स्थाई रूप से लागू नहीं किया जा सकता.
परिवहन मंत्री गोपाल राय ने बस में पूरे शहर में हालात का जायज़ा भी लिया. इस सिलसिले में दिल्ली सरकार ने शाम चार बजे एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया है जिसे परिवहन मंत्री गोपाल राय संबोधित करेंगे.
बीबीसी संवाददाता शिल्पा कानन के मुताबिक, सरकार ने आज सार्वजनिक परिवहन सेवा पर दबाब को कम करने के लिए स्कूलों की छुट्टी रखी थी और कुछ स्कूल बसों के मार्ग में बदलाव भी किए थे.
साल का पहला दिन होने के कारण कुछ दफ्तर आज बंद भी थे. सोमवार को ये स्थिति और स्पष्ट होगी कि सरकार का सम-विषम फॉर्मूला कितना सफल रहेगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)