अफ़गानिस्तान में अधिकारियों का कहना है कि उत्तरी शहर मज़ार ए शरीफ़ में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हथियारबंद लोगों ने हमला किया है.
स्थानीय गवर्नर के प्रवक्ता ने कहा है कि हमला करने वालों ने वाणिज्य दूतावास अंदर घुसने की कोशिश की.
रविवार देर शाम हुए हमले के दौरान दो धमाकों और गोलियों की आवाज़ सुनाई दी.
इस हमले में हताहत हुए लोगों के बारे में कोई जानकारी अभी नहीं मिल सकी है.
दूतावास के एक भारतीय अधिकारी ने इमारत के भीतर से समाचार एजेंसी एएफपी को टेलिफोन पर बताया, ”हम पर हमला हुआ है और लड़ाई अभी जारी है.’’ इस अधिकारी ने ये भी कहा कि सभी लोग फिलहाल सुरक्षित हैं.
इस इमारत के बाहर कड़े सुरक्षा इंतज़ाम हैं और दूतावास में काम करने वालों को इमारत के भीतर ही सुरक्षित हिस्से में ले जाया गया है.
अब तक किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
शहर के एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने एएफ़पी को जानकारी दी कि इलाक़े की घेरेबंदी कर दी गई है. इसके साथ ही चरमपंथियों पर काबू पाने के लिए सुरक्षाबलों ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)