17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रंप प्रचार पर हर हफ़्ते 13 करोड़ ख़र्च करेंगे

अमरीका में रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में आगे चल रहे अरबपति डोनाल्ड ट्रंप अपने प्रचार अभियान पर हर हफ़्ते 20 लाख डॉलर यानी लगभग 13 करोड़ रुपए ख़र्च करने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि फ़रवरी में आयोवा, न्यू हैंपशायर और दक्षिण कैरोलिना में प्राइमरी चुनाव […]

Undefined
ट्रंप प्रचार पर हर हफ़्ते 13 करोड़ ख़र्च करेंगे 4

अमरीका में रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में आगे चल रहे अरबपति डोनाल्ड ट्रंप अपने प्रचार अभियान पर हर हफ़्ते 20 लाख डॉलर यानी लगभग 13 करोड़ रुपए ख़र्च करने की योजना बना रहे हैं.

उन्होंने कहा कि फ़रवरी में आयोवा, न्यू हैंपशायर और दक्षिण कैरोलिना में प्राइमरी चुनाव से पहले वो ‘ज़ोरदार’ विज्ञापन अभियान चलाएंगे.

ट्रंप कह चुके हैं कि अपने चुनावी अभियान का ख़र्च वो खुद उठा रहे हैं और लॉबिस्टों और शक्तिशाली कॉरपोरेट हाउसों की जेब में नहीं रहेंगे.

Undefined
ट्रंप प्रचार पर हर हफ़्ते 13 करोड़ ख़र्च करेंगे 5

उनका कहना था कि उन्होंने प्रचार अभियान पर अब तक बहुत कम ख़र्च किया है और फिर भी वो उम्मीदवारी की दौड़ में सबसे आगे हैं.

सीएनएन पर प्रसारित एक वीडियो में उन्होंने कहा, ” मैं हर हफ़्ते कम से कम 20 लाख डॉलर ख़र्च करूंगा या शायद इससे अधिक भी ख़र्च हो जाएं.”

Undefined
ट्रंप प्रचार पर हर हफ़्ते 13 करोड़ ख़र्च करेंगे 6

अब तक के प्रचार अभियान में ट्रंप ने कई विवादास्पद बयान दिए हैं.

कैलिफ़ोर्निया में एक मुसलमान दपंति के हमले के बाद उन्होंने अमरीका में मुसलमानों के प्रवेश पर रोक लगाने की बात कही थी.

हालांकि डोनाल्ड ट्रंप के पास कोई राजनीतिक अनुभव नहीं है. लेकिन वो राष्ट्रीय स्तर पर रिपब्लिकन मतदाताओं की पसंद में आगे हैं. कुछ प्रमुख राज्यों में उन्हें बढ़त भी हासिल है.

इस बीच, न्यूयॉर्क के पूर्व गवर्नर जॉर्ज पाटाकी ने रिपब्लिकन उम्मीदवारी की रेस से हटने का फैसला किया है.

संवाददाताओं का कहना है कि वो मतदाताओं को प्रभावित करने में नाकाम रहे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें