पिछले महीने चरमपंथी हमले को अंजाम देने वाले एक व्यक्ति को एक गुमनाम क़ब्र में दफ़ना दिया गया है.
पेरिस में अधिकारियों का कहना है कि सामी अमीमोर को गुरुवार के दिन पेरिस के बाहरी इलाक़े सेन सां डनी में दफ़न किया गया, जहां उनके माता-पिता रहते हैं.
28 साल के सामी उन तीन आत्मघाती हमलावरों में थे, जिन पर बाटाक्लान कन्सर्ट हॉल में 90 लोगों को मारने का आरोप है.
माना जा रहा है कि वे पहले हमलावर हैं, जिन्हें दफ़नाया गया.
बाटाक्लान कन्सर्ट हॉल के हमलावरों की पहचान 23 साल के फ्रांसीसी नागरिक फ़ौद मुहम्मद, 29 साल के उमर इस्माइल मुस्तफ़ा और 28 साल के सामी अमीमोर के रूप में की गई थी.
13 नवंबर को सुनियोजित तरीक़े से किए गए इस हमले में कुल 130 लोग मारे गए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)