इराक़ी सेना का दावा है कि उसने रमादी शहर को इस्लामिक स्टेट के क़ब्ज़े से छुड़वा लिया है.
उनके मुताबिक़ आईएस के लड़ाके रमादी शहर के प्रशासनिक इमारत से पीछे हट गए हैं.
सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि प्रशासनिक इमारत पूरी तरह उनके नियंत्रण में है और आईएस लड़ाकों का कहीं कोई निशान नहीं है.
हालांकि सेना ने इस बात की आशंका जताई है कि शहर के कुछ इलाक़ों में आईएस के लड़ाके अभी भी मौजूद हो सकते हैं और सेना का विरोध कर सकते हैं.
बीबीसी संवाददाता के मुताबिक़ हवाई निगरानी में प्रशासनिक परिसर में कोई मानवीय उपस्थिति न देखकर ही सेना आगे बढ़ी थी.
इराक़ी सेना ने नवंबर की शुरुआत में रमादी शहर पर फिर से क़ब्ज़े के लिए सैन्य अभियान शुरु किया था.
राजधानी बग़दाद से केवल 90 किलोमीटर की दूरी पर बसे इस सुन्नी बहुल शहर को आईएस लड़ाकों ने इसी साल मई में अपने क़ब्ज़े में कर लिया था.
इसे सेना की बेहद शर्मनाक और मनोबल तोड़ने वाली हार माना गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)