रांची: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर जिला प्रशासन ने मोरहाबादी मैदान देने से इनकार कर दिया है. इसकी मौखिक सूचना भाजपा प्रदेश कार्यालय को दे दी गयी है. उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने बताया कि खादी मेले को लेकर पहले से ही मोरहाबादी मैदान में कार्यक्रम करने की अनुमति दे दी गयी है. राज्य खादी बोर्ड ने 17 दिसंबर से पांच जनवरी तक के लिए मैदान में कार्यक्रम करने की अनुमति मांगी थी.
इधर, भाजपा मोरहाबादी मैदान में ही रैली करने पर अड़ी है. प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय ने कहा कि मोरहाबादी मैदान में ही रैली होगी. सोमवार को भाजपा का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला. डीसी ने भाजपा नेताओं को खादी बोर्ड से बात करने को कहा. इस पर नेताओं ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि सरकार व जिला प्रशासन सहयोग नहीं कर रहा है. कार्यालय प्रभारी गामा सिंह ने कहा कि पटना में नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर राष्ट्रपति के कार्यक्रम में फेरबदल किया जा सकता है, तो यहां खादी मेला का स्थल क्यों नहीं बदला जा सकता है.
विजय संकल्प रैली के लिए 29 दिसंबर की तिथि तय की गयी है. केंद्रीय कार्यालय से सूचना मिलने के बाद 29 नवंबर को ही प्रदेश भाजपा की ओर से डीसी को पत्र लिखा गया. रैली को लेकर 14 से 29 दिसंबर तक मोरहाबादी मैदान उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया. अब जिला प्रशासन की ओर से मोरहाबादी मैदान उपलब्ध नहीं करने की बात कही जा रही है.
प्रशासन से लेंगे जानकारी : हेमंत
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मैदान विवाद पर कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. वह आज ही लौटे हैं. मोरहाबादी मैदान किन कारणों से नहीं दिया जा रहा है, क्या मामला है, इसकी पूरी जानकारी प्रशासन से लेने के बाद कुछ कहेंगे.
बाधक बन रही सरकार : दीपक प्रकाश
प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि सरकार नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली में बाधा उत्पन्न कर रही है. जिला प्रशासन को सुरक्षा के मद्देनजर मोरहाबादी मैदान में रैली करने की अनुमति देनी चाहिए थी. मोरहाबादी मैदान नहीं देने की बात कर सरकार ने अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है. आगामी लोकसभा चुनाव में जनता इसका करारा जवाब देगी.
विकल्प तलाश रहे हैं भाजपाई
नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर भाजपा की ओर से विकल्प के लिए मैदान की तलाश की जा रही है. इसे लेकर पार्टी के वरीय नेताओं ने एचइसी आवासीय परिसर का दौरा किया. जेएससीए स्टेडियम और प्रभात तारा स्कूल के समीप स्थित मैदान को विकल्प के तौर पर रखा गया है.
रैली को राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाये सरकार : अर्जुन मुंडा
नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर जिला प्रशासन की ओर से मोरहाबादी मैदान देने से इनकार करने पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि अब तक किसी भी दल की बड़ी रैली मोरहाबादी मैदान में हुआ है. राष्ट्रीय नेताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार और जिला प्रशासन को इस मामले में सहयोग करना चाहिए. सरकार और दूसरे दलों को इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए.