गूगल ने अपने ग्राहकों के लिए नयी सेवा गूगल प्ले म्यूजिक लांच की है. इसमें अपनी पंसद के गाने सुने जा सकते है. गूगल ने एक महीने तक इस सेवा के फ्री रखा है.
एक महीने के बाद इस सुविधा के लिए 10 डॉलर की कीमत अदा करनी होगी. गूगल प्ले म्यूजिक की टक्टर कई संगीत वेबसाइटों से होगी जिनमें मुख्य रुप से स्पॉटिफाई, एक्सबॉक्स म्यूज़िक, पैन्डॉरा और आईट्यून्स जैसी साइटें हैं.
हजारों गानों की लाइब्रेरी के साथ गूगल की इस सुविधा को सैन फ्रांसिस्को से शुरू किया गया है. फिलहाल गूगल प्ले म्यूजिक को अमेरीका में लांच किया गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में इसे भारत में भी लांच किया जाएगा.