14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कीर्ति ने कहा अकाउंट है, शाह ने किया जेटली का बचाव

भाजपा सांसद कीर्ति आज़ाद ने अपनी जान को ख़तरा बताने वाले ट्वीट के बाद कहा है कि उनका अकाउंट हैक हुआ था. कीर्ति आज़ाद ने सोमवार रात ट्वीट किया, "कई एजेंसियों के लोग मुझसे मिले हैं और मेरी जान को ख़तरा बताया है. अरुण जेटली जी डरता नहीं हूँ…." इस ट्वीट के लगभग एक घंटे […]

Undefined
कीर्ति ने कहा अकाउंट है, शाह ने किया जेटली का बचाव 5

भाजपा सांसद कीर्ति आज़ाद ने अपनी जान को ख़तरा बताने वाले ट्वीट के बाद कहा है कि उनका अकाउंट हैक हुआ था.

कीर्ति आज़ाद ने सोमवार रात ट्वीट किया, "कई एजेंसियों के लोग मुझसे मिले हैं और मेरी जान को ख़तरा बताया है. अरुण जेटली जी डरता नहीं हूँ…."

इस ट्वीट के लगभग एक घंटे बाद कीर्ति आज़ाद ने ट्वीट किया, "मेरा अकाउंट हैक हो गया है. अरुण जेटली वाला ट्वीट मेरा नहीं है."

Undefined
कीर्ति ने कहा अकाउंट है, शाह ने किया जेटली का बचाव 6

भाजपा सांसद कीर्ति आज़ाद ने दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) में भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने डीडीसीए का अध्यक्ष रहते हुए भ्रष्ट अधिकारियों का बचाव किया.

वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अरुण जेटली पर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए एक बयान जारी किया है.

Undefined
कीर्ति ने कहा अकाउंट है, शाह ने किया जेटली का बचाव 7

अमित शाह ने कहा है कि भाजपा जेटली के साथ खड़ी है.

अमित शाह ने बयान जारी कर कहा है, "अरुण जेटली पर लगाए गए सभी आरोप सत्य से परे हैं. भारतीय जनता पार्टी जेटली के साथ खड़ी है."

उन्होंने अपने बयान में कहा, "भाजपा जेटली को बदनाम करने की आम आदमी पार्टी की साज़िश को कामयाब नहीं होने देगी."

आम आदमी पार्टी ने भी वित्त मंत्री जेटली पर डीडीसीए में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं.

Undefined
कीर्ति ने कहा अकाउंट है, शाह ने किया जेटली का बचाव 8

आम आदमी पार्टी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं.

सोमवार को जेटली ने अरविंद केजरीवाल समेत कई आप नेताओं पर मानहानि के मुक़दमे दर्ज कराए हैं.

आम आदमी पार्टी ने भी डीडीसीए और दिल्ली सचिवालय पर पड़े सीबीआई छापे पर चर्चा के लिए मंगलवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें