इस बार केबीसी का ग्रैंड फिनाले काफी खास होगा. वजह यह है कि इस दिन हॉट सीट पर एक खास मेहमान आनेवाले हैं. यह मेहमान कोई और नहीं खुद सुपरस्टार अमिताभ बच्चन होंगे.जी हां, अमिताभ शो को होस्ट करने के साथ-साथ हॉट सीट पर भी बैठे नजर आयेंगे. दरअसल, अंतिम एपिसोड में अमिताभ बच्चन दोहरी भूमिका में दिखाई देंगे.
बिग बी मेजबान की कुर्सी के साथ ही हॉट सीट पर एक आम आदमी के रूप में भी विराजमान होंगे. वह धोती कुर्ता पहने नजर आयेंगे. उनके सिर पर एक गमछा भी बंधा होगा और आंखों पर होंगे सनग्लासेज़. बिग बी हॉट सीट पर बैठे व्यक्ति का परिचय ललन भैया के रूप में करायेंगे.
बिग बी खुलासा करेंगे कि ललन भैया हमारे देश का आम आदमी है, जो हॉट सीट पर बैठने का अनुभव प्राप्त करने आया है. इस एपिसोड का प्रसारण एक दिसंबर को सोनी टीवी पर किया जायेगा.