अमरीका के मशहूर उद्योगपति और रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप का स्वास्थ्य ‘बढ़िया’ है और उन्हें सेहत से जुड़ी कोई ख़ास समस्या नहीं है.
ये जानकारी डोनाल्ड ट्रंप के निजी डॉक्टर ने दी है.
रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल डोनाल्ड ट्रंप पर दबाव था कि वे दूसरे उम्मीदवारों की ही तरह अपनी मेडिकल हिस्ट्री सार्वजनिक करें.
69 साल के ट्रंप अगर राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतते हैं तो वे अमरीकी इतिहास में सबसे अधिक उम्र के राष्ट्रपति होंगे.
डोनाल्ड ट्रंप के डॉक्टर का कहना है कि वे राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित होने वाले ‘अब तक के सबसे सेहतमंद व्यक्ति’ होंगे.
न्यूयॉर्क मूल के चिकित्सक हारोल्ड बॉर्नस्टीन ने कहा कि ट्रंप का शारीरिक स्वास्थ्य और स्टेमिना ‘असाधारण’ है.
डॉक्टर बताते हैं कि ट्रंप न तो तंबाकू और न ही शराब का सेवन करते हैं और उन्हें किसी तरह के कैंसर या जोड़ों का समस्या नहीं रही है.
बॉर्नस्टीन साल 1980 से ही ट्रंप के निजी डॉक्टर रहे हैं. उन्होंने ये भी बताया कि 39 सालों में डोनाल्ड ट्रंप को सेहत से जुड़ी कभी कोई बड़ी परेशानी नहीं हुई.
डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल पूर्व अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के लिए कहा था कि उनके पास राष्ट्रपति बनने का ‘स्टेमिना’ नहीं.
जेब बुश और हिलेरी क्लिंटन को भी उनके डॉक्टरों ने सेहतमंद बताया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)