हर साल 11 दिसंबर को दिलीप कुमार का जन्मदिन धूमधाम से मनता है. आज उनका 93वां जन्मदिवस है.
उनके जन्मदिन पर धर्मेंद्र, शाहरुख़ ख़ान, सलमान ख़ान, आमिर ख़ान और बच्चन परिवार हिस्सा लेते रहे हैं.
ज़्यादातर ये सितारे दिलीप कुमार के पाली हिल वाले बंगले पर पहुँचते हैं और उन्हें बधाई देते हैं.
इस साल भी ऐसा होता, मगर चेन्नई में बाढ़ के बाद दिलीप कुमार ने अपना जन्मदिन न मनाने का फैसला किया. उन्होंने इसकी जानकारी ट्विटर पर भी दी.
उन्होंने कहा, "मैंने अपने जन्मदिन के किसी भी जश्न को न करने का फ़ैसला किया है क्योंकि चेन्नई में बाढ़ से लोगों की जानें गई हैं और इससे मैं दुखी हूं.”
उनका कहना है, "मेरी सहानुभूति चेन्नई के लोगों के साथ है. काश, मेरी सेहत अच्छी होती और मैं वहां जा पाता. चेन्नई मेरे लिए दूसरे घर की तरह है."
दिलीप कुमार को हाल ही में पदम विभूषण देने का फैसला किया गया है.
यह पुरस्कार जल्द ही उन्हें उनके घर पर दिया जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)