10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवेकानंद : संकल्प और सपना

-हरिवंश- पाश्चात्य दृष्टि, भौतिक भूख और उपभोक्तावादी दर्शन में रचे-बसे लोग विवेकानंद को नहीं समझ सकते. लेकिन स्वामी जी को वह भी नहीं जानते, जो नव हिंदुत्व का परचम उठाये घूम रहे हैं. स्वामी विवेकानंद ने उस अंधेरे में हिंदूधर्म की महानता और मनीषा के झंडे पूरे विश्व में गाड़े, जब यह मुल्क अधोपतन की […]

-हरिवंश-

पाश्चात्य दृष्टि, भौतिक भूख और उपभोक्तावादी दर्शन में रचे-बसे लोग विवेकानंद को नहीं समझ सकते. लेकिन स्वामी जी को वह भी नहीं जानते, जो नव हिंदुत्व का परचम उठाये घूम रहे हैं. स्वामी विवेकानंद ने उस अंधेरे में हिंदूधर्म की महानता और मनीषा के झंडे पूरे विश्व में गाड़े, जब यह मुल्क अधोपतन की स्थिति से गुजर रहा था. वह पहले कर्मयोगी थे, जिन्होंने कहा, ‘भूखे के सामने भगवान पेश करना उसका अपमान है.

वह धर्म को निजी मुक्ति का माध्यम नहीं मानते थे, न ही राजसत्ता पाने की सीढ़ी. वह इस संदर्भ में अनोखे दार्शनिक संत थे कि भारत के पतन को निर्मम ढंग से उजागर किया, ‘शुद्ध आर्य रक्त का दावा करनेवालों, दिन-रात भारत की महानता के गीत गानेवालों, जन्म से ही स्वयं को पूज्य बतानेवालों, भारत के उच्च वर्गों, तुम समझते हो कि तुम जीवित हो, अरे, तुम तो दस हजार साल पुरानी लोथ हो… तुम चलती-फिरती लाश हो… तुम हो गुजरे भारत के शव अस्थि पिंजर… क्यों नहीं तुम हवा में विलीन हो जाते, क्यों नहीं तुम नये भारत का जन्म होने देते.’ यहीं नहीं रूके स्वामी जी, बल्कि नये भारत का उन्होंने सपना देखा, ‘जागना है हलधर किसान के झोंपड़े से, मछुआरे की कुटिया से, नीची जातियों के बीच से… राष्ट्र को जागना है कारखानों और बाजारों से, जंगलों और पहाड़ों के निवासियों के बीच से.

इन साधारण लोगों ने हजारों बरस अत्याचार सहे हैं और इसी कारण उन्हें रक्तबीज विलक्षण जीवनी शक्ति प्राप्त हो गयी है… उन्हें आधी रोटी भी मिल जाये तो ऐसी ऊर्जा उपजेगी उनके बीच, जो सारी दुनिया को हिलाकर रख देगी. भारत के उच्च वर्गों अतीत के अस्थि पिंजरों ये जनसाधारण ही हैं आनेवाले भारत के भाग्य विधाता.’

आज नये भारत, समृद्ध भारत, सुखी भारत और दुनिया को राह दिखाने वाले भारत के बारे में कहीं कोई चिंता नहीं है. लेकिन आज से ठीक 100 वर्ष पहले 23 दिसंबर 1892 को कन्याकुमारी में स्वामी विवेकानंद ने इस मुल्क को महान बनाने का सपना देखा था. तीन तरफ से घहराते समुद्र के संगम पर स्थित चट्टानों पर बैठकर संकल्प लिया था. बहुत वर्षों बाद डॉक्टर राम मनोहर लोहिया (अपनी मृत्यु के आसपास) एकांतवास के लिए कन्याकुमारी गये थे. वहां उन्होंने पता करने की कोशिश की कि 24 दिसंबर 1892 को स्वामी जी किस दिशा में मुंह कर ध्यानावस्थित हुए थे?

क्योंकि स्वामी जी जैसे असाधारण लोग, कोई भी काम बिना प्रयोजन नहीं करते. यह भी नहीं पता कि वहां स्वामी जी को क्या विचार आये? पर इसके बाद, उनका जीवन, कर्म, वाणी और ध्येय, नये भारत, नये मनुष्य और नयी दुनिया के लिए ही समर्पित हो गया. कर्मयोग की बात करनेवाले विवेकानंद ने ही भारत के सामाजिक-सांस्कृतिक नवजागरण की बात की. आज कथित आधुनिकता, प्रगति और भौतिक उपलब्धि के बाद भी भारत इतना उदास, बेचैन और साबूत क्यों नहीं है? क्या विवेकानंद के संदर्भ में नयी पीढ़ी आज इस चुनौती को समझेगी?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें