Advertisement
चुनावों में हमारी आचारसंहिता
हरिवंश इन दिनों मीडिया पर यह आरोप लगते रहते हैं कि चुनाव के वक्त मीडिया अपनी निष्पक्षता खो देता है और पारदर्शिता का अभाव होता है. हम अपने अखबार में निष्पक्षता और पारदर्शिता कायम रखने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं जिसकी एक बानगी है चुनाव के कवरेज के लिए संवाददाताओं को जारी […]
हरिवंश
इन दिनों मीडिया पर यह आरोप लगते रहते हैं कि चुनाव के वक्त मीडिया अपनी निष्पक्षता खो देता है और पारदर्शिता का अभाव होता है. हम अपने अखबार में निष्पक्षता और पारदर्शिता कायम रखने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं जिसकी एक बानगी है चुनाव के कवरेज के लिए संवाददाताओं को जारी किया गया निर्देश.
1. चुनाव में कोई भी संवाददाता या प्रतिनिधि किसी दल या प्रत्याशी के पक्ष-विपक्ष में नहीं, बल्कि तथ्यात्मक तरीके से रिपोर्टिंग और विश्लेषण सुनिश्चित करे.
2. किसी प्रत्याशी या दल के हारने या जीतने की आधारहीन बात के बजाय पूरी सावधानी से निष्पक्षता की गारंटी सुनिश्चित करें, ताकि पाठकों के बीच हमारी विश्वसनीयता कायम रहे.
3. अनावश्यक बढ़ा-चढ़ा कर या चरित्र हनन की चीजों से परहेज करें. झूठी, तथ्यहीन व अफवाह फैलानेवाली खबरें किसी भी हाल में न भेजें. चुनाव के दौरान ऐसी चीजें बेहद संवेदनशील होती हैं. कवरेज के दौरान आरोप-प्रत्यारोप की स्थिति में संबंधित व्यक्ति का पक्ष अवश्य प्रमुखता से लें.
4. हमारे लिए सभी प्रत्याशी महत्वपूर्ण हैं. इसलिए हम सबका परिचय और तस्वीर एक बार जरूर छापेंगे.
5. देश में 54 प्रतिशत मतदाता 25 वर्ष से कम आयु के हैं. इन युवा मतदाताओं और इस चुनाव में भाग ले रहे नये वोटरों के विचार जरूर भेजें.
6. जिन लोगों के नाम वोटर लिस्ट में नहीं हैं, उनकी वजह बताते हुए रिपोर्ट दें. साथ ही जो लोग बोगस मतदान के कारण या धांधली के कारण पहले कभी वोट नहीं डाल पाये, उनके अनुभव भी भेजें.
7. आप अपने क्षेत्र के प्रमुख नागरिकों, मतदाताओं के बीच चुनाव के संबंध में उनके विचारों, मुद्दों और चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों से उनकी उम्मीदों व अपेक्षाओं वगैरह पर सामग्री संग्रह करके भेजें.
8. अपने क्षेत्र विशेष की बदहाली की समस्याओं, उभर रही विकास मांगों और जनमुद्दों पर सबसे ज्यादा फोकस करें. जनसरोकार के इन विषयों से ही हम जन पक्षधर पत्रकारिता की बुनियाद को मजबूत करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement