10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब भी आपसे कोई मिले, गर्मजोशी से मिलें

दक्षा वैदकर हमारे जीवन के छोटे से छोटे कार्य भी हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिए कहा जाता है कि आप जब भी किसी से मिलें, पूरे जोश से मिलें, हमेशा दूसरों की मदद करें और जो काम करें पूरी ईमानदारी से करें. फिर देखिए आपके जीवन में कैसे नये-नये रास्ते खुलते चले […]

दक्षा वैदकर

हमारे जीवन के छोटे से छोटे कार्य भी हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिए कहा जाता है कि आप जब भी किसी से मिलें, पूरे जोश से मिलें, हमेशा दूसरों की मदद करें और जो काम करें पूरी ईमानदारी से करें. फिर देखिए आपके जीवन में कैसे नये-नये रास्ते खुलते चले जाते हैं.

इसी बात को प्रमाणित करती है यह प्रेरक कहानी. यह कहानी मुझे वॉट्सएप्प से मेरे एक मित्र ने भेजी थी. मुझे यह इतनी पसंद आई कि मैं आप सबके साथ शेयर कर रही हूं, क्योंकि क्या पता यह किसके दिल को छू जाये और उसका जीवन बदल जाये. ये कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है, जो एक फ्रीजर प्लांट में काम करता था. वह दिन का अंतिम समय था और सभी लोग घर जाने को तैयार थे. तभी प्लांट में एक तकनीकी समस्या उत्पन्न हो गयी और वह उसे दूर करने में जुट गया. जब तक वह कार्य पूरा करता, तब तक बहुत रात हो गयी थी. लाइटें बुझा दी गयी थीं, दरवाजे सील हो गये और वह उसी प्लांट में बंद हो गया था.

बिना हवा व प्रकाश के पूरी रात आइस प्लांट में फंसे रहने के कारण उसकी कब्रगाह बनना तय था. लगभग आधा घंटे का समय बीत गया. तभी उसने किसी को दरवाजा खोलते पाया. क्या यह एक चमत्कार था? उसने देखा कि दरवाजे पर सिक्योरिटी गार्ड टार्च लिये खड़ा है. उसने उसे बाहर निकलने में मदद की. बाहर निकल कर उस व्यक्ति ने सिक्योरिटी गार्ड से पूछा, ‘आपको कैसे पता चला कि मैं भीतर हूं?’ गार्ड ने उत्तर दिया- ‘सर, इस प्लांट में 50 लोग काम करते हैं पर सिर्फ एक आप हैं, जो मुझे सुबह आने पर हैलो व शाम को जाते समय बाय कहते हैं. आज सुबह आप ड्यूटी पर आये थे, पर शाम को आप बाहर नहीं गये. इससे मुझे शंका हुई और मैं देखने चला आया.

वह व्यक्ति नहीं जानता था कि उसका किसी को छोटा-सा सम्मान देना कभी उसका जीवन बचाएगा. याद रखें, जब भी आप किसी से मिलें तो उसका गर्मजोशी और मुस्कुराहट के साथ सम्मान करें. हमें नहीं पता, पर हो सकता है कि ये आपके जीवन में भी चमत्कार दिखा दे.

daksha.vaidkar@prabhatkhabar.in

बात पते की..

Á जब भी किसी को देख मुस्कुराएं या हैलो बोलें, तो दिल से बोलें. नकली मुस्कुराहट लोग आसानी से पहचान लेते हैं. वह आंखों में दिख जाती है.

Á हर व्यक्ति चाहता है कि सामनेवाला उसका सम्मान करे, फिर वह गार्ड हो या प्यून. सभी को उतना ही सम्मान दें, जितना आप लोगों से चाहते हैं.

फॉलो करें… फेसबुक पर www.facebook.com/successsidhi

ट्वीटर पर www.twitter.com/successsidhi

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें