कादुना (नाइजीरिया) : पूर्वोत्तर नाइजीरिया के योला में लोगों की भीड में किए गए विस्फोट में 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई. रेड क्रॉस और द नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (नेमा) ने यह जानकारी दी. यह विस्फोट मंगलवार को हुआ.
योला में नेमा समन्वयक साद बेल्लो ने कहा, ‘‘ अभी तक 32 लोगों की मौत की सूचना मिली है और करीब 80 लोग घायल हुए हैं. ” रेड क्रॉस ने इस विस्फोट का शिकार बने लोगों की संख्या थोडी कम बताते हुए कहा कि इस दौरान 31 लोगों की मौत हो गई और 72 अन्य लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि इस घटना को भी आतंकियों ने अंजाम दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार धमाके की जगह तत्काल मेडिकल सेवा उपलब्ध करवाई गई और मौके पर आठ के करीब एंबुलेंस देखने को मिले. मई में राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी ने सत्ता संभालने के बाद जहां बोको हराम के खात्मे की ओर कदम बढाया है वहीं आतंकी संगठन ने बीते 7 महीनों में 1000 से अधिक लोगों की हत्या की है.
गौरतलब है कि नाइजीरिया में ये धमाके बीते शुक्रवार पेरिस में हुए आतंकी हमले के ठीक बाद हुए हैं जिसने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है. पेरिस हमले में करीब 150 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 300 लोग अभी भी घायल हैं. आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने पेरिस हमलों की जिम्मेदारी ली है.