जयनगर : मैट्रिक परीक्षा में आइडियल प्रोग्रेसिव उवि (पावर हाउस डंडाडीह) का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. स्कूल के मोहन कुमार रवानी 444 अंक लाकर जिला टॉपर रहे. इसी विद्यालय के मनीष कुमार 437 अंक लाकर जिले में दूसरे व विवेक रवानी 435 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहे.
विद्यालय के दो छात्र को गणित में 100 अंक मिले. वहीं दीपक कुमार को 422, महादेव को 410, महफूज को 410, अभिषेक को 408 अंक प्राप्त हुए. विद्यालय के निदेशक कन्हाय चंद्र यादव व प्राचार्य राम किशुन यादव ने कहा कि सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा.