10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर से नीतीशे कुमार

पटना:बिहारविधानसभा चुनाव मेंनीतीश कुमारएकबारफिर जबरदस्त बहुमत के साथ सत्ता में वापसीको तैयार हैं. नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वालेएनडीए को डेढ साल बाद बिहार की धरती पर करारी शिकस्त दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर नीतीश कुमार को जीत की बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. महागंठबंधन 142 सीटों पर […]

पटना:बिहारविधानसभा चुनाव मेंनीतीश कुमारएकबारफिर जबरदस्त बहुमत के साथ सत्ता में वापसीको तैयार हैं. नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वालेएनडीए को डेढ साल बाद बिहार की धरती पर करारी शिकस्त दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर नीतीश कुमार को जीत की बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. महागंठबंधन 142 सीटों पर जीत दर्ज कर चुका है, जबकि वह 38 सीटों पर आगे है. वहीं एनडीए 47 सीटों पर जीत दर्ज कर चुका है, जबकि 10 सीटों पर आगे है. वाम ने दो सीटें जीती है.

नीतीश लालू की जोड़ी को जबरदस्त सफलता

नीतीश कुमार व लालू प्रसाद की जोड़ी ने बिहार में जोरदार सफलता हासिल की है. दोनों पुराने राजनीतिक साथी एक-दूसरे को मजबूत बनाने में सफल हुए. महागंठबंधन को कोसी, मिथिलांचल व सीमांचल क्षेत्र में जबरदस्त सफलता मिली है. उसे पूर्वी बिहार यानी अंग प्रदेश वाले हिस्से में भी कामयाबी मिली है. मगध क्षेत्र में भी वह अपना प्रभाव बनाने में कामयाब रहा है. हालांकि चंपारण के इलाके में भाजपा ने अच्छीसफलता प्राप्त की है.

भाजपा तीसरे नंबर की पार्टी

बिहार में जदयू 71, राजद 82 ,कांग्रेस 26 सीट जीत चुकी है. जबकि सबसे ज्यादा सीटों पर लड़ने वाली भाजपा 50 सीटोंकेआसपास जीती है.गौरतलब हो कि भाजपा सबसे ज्यादा 157 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. इस चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल सबसे पार्टी के रूप में उभरी है. बीजेपी की सहयोगी रालोसपा दो, लोजपा दो व हम एक सीटें शाम सवा छह बजे तक जीत चुकी है. जबकि तीनों एक एक सीट पर लीड कर रही है.

एक्जिट पोल फिर फेल

ज्यादातर एक्जिट पोल एनडीए व महागंठबंधन में कांटे की लड़ाई बता रहे थे, वहीं एक एक्जिट पोल ने एनडीए को 175 व एक ने महागंठबंधन को 157 सीटें जीतने का दावा किया था. लेकिन चुनाव परिणाम के रूझान बता रहे हैं कि ज्यादातर एक्जिट पोल फेल हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें