सिमडेगा : परशुराम जयंती पर मारवाड़ी ब्राह्मण सभा के तत्वावधान में शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा की शुरुआत रामजानकी मंदिर परिसर से की गयी. यात्रा में शामिल श्रद्धालु मुख्य पथ, झूलन सिंह चौक तक गये. यहां से वापस हो कर नीचे बाजार तक गये.
यहां से पुन: कार्यक्रम स्थल पहुंचे. इससे पूर्व परशुराम भगवान की झांकी सजायी गयी तथा पूजा-अर्चना की गयी. सभा के सदस्यों ने परशुराम भगवान की तसवीर पर माल्यार्पण किया. महावीर चौक के निकट तूफान क्लब के सदस्यों द्वारा शोभा यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया गया.
साथ ही शीतल पेय आदि की भी व्यवस्था की गयी थी. नीचे बाजार में पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल द्वारा ब्राह्मण सभा के लोगों का स्वागत किया गया. शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु परशुराम भगवान एवं रामरेखा बाबा की जयकार कर रहे थे. महिलाएं एक रंग की साड़ियां पहनी हुई थीं. शोभा यात्रा का नेतृत्व ओम प्रकाश शर्मा, कैलाश शर्मा, गोकुल शर्मा, संजय शर्मा, प्रदीप शर्मा, नरेश शर्मा, रामप्रताप शर्मा, मंगतु राम शर्मा, विश्वनाथ शर्मा, वेदप्रकाश नागवार, बजरंग शर्मा आदि कर रहे थे.