रांची: सोनी इंटरटेंमेंट चैनल पर रविवार की रात 11 बजे भूत आया सीरियल प्रसारित होगा. इस सीरियल में रांची की रानी के साथ हुई वारदात को दिखाया जायेगा. यह सीरियल सत्य घटना पर आधारित है. इसमें रानी के साथ हुई लोमहर्षक घटना को नाट्य रूपांतरण के साथ दिखाया जायेगा. रानी विशप बिशपकॉट, नामकुम की 11 वीं छात्र है. रानी को अपने दोस्तों से पता चला कि किसी के साथ हुई वारदात को सोनी चैनल प्रकाशित करता है.
तब रानी ने अपने दोस्तों की मदद से सोनी चैनलवालों से संपर्क किया. रानी बॉस्केट बॉल की खिलाड़ी भी है. कुछ महीने पहले रानी अपने स्कूल की आठ सहेलियों एवं कोच के साथ बोकारो में होनेवाले टूर्नामेंट के लिए वैन से बोकारो जा रही थी. बोकारो पहुंचने से पहले ब्रेक के लिए वैन रुका. रानी और उसकी सहेलियां टाइम पास करने के लिए घूमने लगी और आगे बढ़ी. आगे जाते ही उसे एक कुआं दिखाई दिया. वह कुएं के पास एक अज्ञात शक्ति से खींचती चली आयी.
रानी को किसी ने कुएं से आवाज दी. उसे ऐसा लगा कि उसकी ही आवाज कुएं के अंदर से वापस आ रही है. उस समय रानी के साथ और तीन सहेलियां भी थीं. डर से रानी जोर-जोर से चिल्लाने लगी. तब तक उसकी बाकी सहेलियां भी आ गयीं. सभी ने आसपास देखा तो कोई नहीं था. रानी बेहोश हो गयी. उस समय शाम हो चुकी थी. रानी को अस्पताल ले जाया गया. पर, रानी आज भी उस पल को याद कर कांप जाती है.
उस दिन जो कुछ मेरे साथ हुआ, उसे याद कर मैं आज भी काफी डर जाती हूं. वो अजीब सी आवाज थी.मुझै कुएं से काफी डर लगने लगा है. अब मैं कुएं के पास नहीं जाती हूं. मैं उस वारदात को भूलना चाहती हूं, पर मुङो वो पल आज भी याद आता है.
रानी, बिशपकॉट की छात्र