23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू प्रसाद बोझ हैं, जो चीजों को बद से बदतर कर देंगे : जेटली

पटना : केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अरुण जेटली ने शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित किया. अपने कैबिनेट सहयोगी वी. के. सिंह की विवादास्पद टिप्पणी और राज्य के पूर्व मंत्री भीम सिंह को भाजपा में शामिल करने के बारे में पूछे जाने पर जेटली ने कहा कि ये अध्याय बंद हो […]

पटना : केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अरुण जेटली ने शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित किया. अपने कैबिनेट सहयोगी वी. के. सिंह की विवादास्पद टिप्पणी और राज्य के पूर्व मंत्री भीम सिंह को भाजपा में शामिल करने के बारे में पूछे जाने पर जेटली ने कहा कि ये अध्याय बंद हो चुके हैं क्योंकि मंत्री ने जवाब दे दिया है जबकि शहीदों पर टिप्पणी के लिए भीम सिंह ने माफी मांग ली है. गौरतलब हो कि भीम सिंह ने 2013 में कहा था कि लोग शहीद होने के लिए सेना में शामिल होते हैं.

नीतीश के नेतृत्व में विकास नहीं

जेटली ने नीतीश कुमार की इन बातों को भी खारिज कर दिया कि उनके नेतृत्व में बिहार में विकास हुआ और जद यू के वरिष्ठ नेता पर आरोप लगाए कि उन्होंने ‘‘विकास का विफल मॉडल’ अपनाया जो राज्य में लोगों के लिए रोजगार के अवसरों का सृजन नहीं कर सके. जेटली ने जद यू , राजद और कांग्रेस के गठबंधन को ‘‘डरावना’ करार दिया और लालू प्रसाद को ‘‘बोझ’ बताया जो समूह के लिए चीजों को ‘‘बद से बदतर’ कर देंगे. उन्होंने दावा किया कि पहले दो चरण में भाजपा की बढ़त रही और शेष तीन चरणों में ऐसे इलाके हैं जहां भाजपा पूरी तरह हावी रहेगी.

बड़े काम में विफल रही सरकार

उन्होंने दावा किया कि हम खुद से बहुमत हासिल करेंगे और जब सहयोगियों की संख्या जोड देंगे तो निर्णायक बहुमत हासिल हो जाएगा. यह पूछने पर कि क्या शेष तीन चरणों के लिए प्रधानमंत्री की 17 रैलियां भगवा कैंप में डर को दर्शाता है तो उन्होंने कहा कि कोई डर नहीं है. बिहार चुनाव जीतने के लिए हम कोई कोर कसर नहीं छोडेंगे. बिहार सरकार के कामकाज की आलोचना करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जद यू की सरकार ने शुरु में कुछ काम किए जैसे स्कूलों और सड़कों का निर्माण कराया लेकिन इसके बाद बिजली संयंत्रों की स्थापना, उद्योग और उच्च शिक्षण संस्थान बनाने के बडे काम में विफल रही.

तंत्र-मंत्र किसी काम का नहीं

बहरहाल कुमार के एक तांत्रिक के पास जाने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि जब आपकी स्थिति कमजोर हो जाती है तो तंत्र मंत्र काम नहीं करता. अरुण जेटली ने दाल की बढ़ती कीमतों को लेकर बिहार चुनावों में विपक्षी दलों द्वारा भाजपा की आलोचना का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि केंद्र आयात के माध्यम से संकट को टालने का प्रयास कर रहा है. उन्होंने जद यू की राज्य सरकार से कहा कि लोगों को राहत देने के लिए जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई करें.

बिहार सरकार करे छापेमारी

जेटली ने यहां संवाददाताओं से कहा कि दाल के उत्पादन में कमी आई है राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर. देश में इस वर्ष दाल के उत्पादन में 50 लाख टन की कमी आई है और जमाखोरों ने संकट और बढा दिया. उन्होंने कहा केंद्र सरकार कीमतों को काबू में रखने के कदम उठा रही है और इसमें दालों का आयात शामिल है. जेटली ने कहा कि 12 राज्य सरकारों ने जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई की और अवैध रुप से इकट्ठा 50 हजार टन दाल जब्त की है. उन्होंने कहा कि अगर राज्य में जमाखोरों पर कार्रवाई होती तो बिहार को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि डीजल, पेट्रोल, धातु, चीनी और गेहूं जैसी सामग्रियों की कीमतें पूरी दुनिया और देश में कम हुई हैं लेकिन दाल की कीमतें कम नहीं हुईं. दाल की बढती कीमतों का मुद्दा उठाकर नीतीश कुमार और लालू प्रसाद ने केंद्र की भाजपा नीत राजग सरकार को कठघरे में खडा किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें