7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में नक़ाबपोश तलवारबाज़ का हमला, 2 की मौत

स्वीडन के एक स्कूल में तलवार लेकर घुसे एक नक़ाबपोश ने एक छात्र और एक शिक्षक का क़त्ल कर दिया है. पश्चिमी शहर ट्रॉलहैट्टन के इस हमले में एक दूसरे छात्र और शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. 21 साल के हमलावर को पुलिस ने गोली मार दी और बाद में उसकी मौत […]

Undefined
स्कूल में नक़ाबपोश तलवारबाज़ का हमला, 2 की मौत 4

स्वीडन के एक स्कूल में तलवार लेकर घुसे एक नक़ाबपोश ने एक छात्र और एक शिक्षक का क़त्ल कर दिया है.

पश्चिमी शहर ट्रॉलहैट्टन के इस हमले में एक दूसरे छात्र और शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

21 साल के हमलावर को पुलिस ने गोली मार दी और बाद में उसकी मौत गई. वह ट्रॉलहैट्टन का ही रहने वाला था.

संदिग्ध व्यक्ति ने काले रंगे के कपड़े पहने हुए थे और हमले से पहले छात्रों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं थीं.

Undefined
स्कूल में नक़ाबपोश तलवारबाज़ का हमला, 2 की मौत 5

चश्मदीदों का कहना है कि घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफ़री मच गई और सैकड़ों छात्र चीख़ते हुए इमारत से बाहर की तरफ़ भागने लगे.

Undefined
स्कूल में नक़ाबपोश तलवारबाज़ का हमला, 2 की मौत 6

अधिकारियों ने संदिग्ध की पहचान कर ली है लेकिन उसका नाम नहीं बताया है.

एक संवाददाता सम्मेलन में पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि संदिग्ध के घर की तलाशी में कई ‘दिलचस्प’ चीज़ें मिली हैं.

प्रवक्ता ने इसपर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि क्या संदिग्ध का संबंध किसी चरमपंथी संगठन से था.

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्ध के फ़ेसबुक और यूट्यूब अकाउंट से यह संकेत मिला कि उसकी दिलचस्पी हिटलर और नाज़ी जर्मनी में थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें