वॉशिंगटन: अमेरिका की जॉर्ज वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी ने मलाला युसूफजई के संस्मरण आइ एम मलाला को सिलेबस में शामिल करने का ऐलान किया है. पाकिस्तानी की यह किशोरी दुनिया भर के लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गयी है, जिसे देखते हुए यूनिवर्सिटी ने यह फैसला किया है.
एक साल पहले तालिबान के हमले की शिकार हुई मलाला ने मौत को पीछे छोड़ दिया और इसके बाद भी लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के प्रयासों में लगी हुई हैं. इस किताब से मलाला के इन्हीं प्रयासों के बारे में जाना जा सकता है.
यूनिवर्सिटी के ग्लोबल वूमेन इंस्टिट्यूट (जीडब्ल्यूआइ) की निदेशक मैरी इल्सबर्ग ने कहा कि सिलेबस में यह लेशन ना सिर्फ छात्रों को शिक्षित करेगी, बल्कि मलाला जिन मुद्दों के लिए आवाज उठा रही है, उसे भी बढ़ावा देगी.