केरल : केरल के कोल्लम जिले में डॉक्टरों ने ऑपरेशन से एक साल के बच्चे के पेट से 22 सूइयां निकाली हैं. बालन और धान्या ने अपने बच्चे बद्रीनाथ को पेट दर्द और उल्टियों की शिकायत के बाद हाल ही में अस्पताल में भरती कराया था. अस्पताल के मुताबिक जांच के दौरान डॉक्टरों ने बच्चे का एक्सरे किया, जिसमें उसके पेट में किसी धातु जैसी वस्तु के होने के बारे में पता चला.
बच्चे की हालत खराब थी, इसलिए डॉक्टरों को ऑपरेशन करना पड़ा. एक घंटे तक चली सर्जरी के बाद डॉक्टरों की टीम बच्चे के पेट से 22 सूइयां निकालने में कामयाब रही.