नयी दिल्ली: दुनियाभर में प्रत्येक तीन गर्भवती महिलाओं में से एक गर्भपात का शिकार हो जाती है. इनका सबसे बड़ा दुश्मन है एनीमिया. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनिया भर में हर साल लगभग 45 लाख नवजात शिशु अवस्था में ही काल के गाल में समा जाते हैं.
इनमें 12 लाख शिशु जन्म के दौरान ही दम तोड़ देते हैं, जबकि 14 लाख शिशु गर्भ में मां में किसी संक्रमण या भ्रूण विकास असामान्यताओं के कारण दम तोड़ देते हैं.
इन समस्याओं में सबसे प्रमुख कारण कुपोषण है. स्वच्छता के प्रति जागरूकता और संतुलित आहार लगभग दस लाख बच्चों को हर साल मौत से बचा सकते हैं. हाल ही में हुए शोध के अनुसार, एनीमिया भ्रूण मौत का प्रमुख कारण है. गर्भावस्था के दौरान स्वस्थ और पौष्टिक आहार के सेवन से कई जटिल बीमारियों से बच सकते हैं.