बीजिंग : चीन में एक अजीब वाकया सामने आया है. एक पति ने गुस्से में अपनी ही पत्नी नाम चबा डाली. गुस्सा केवल फोन नहीं रिसिव कर पाने का था. जानकारी के अनुसार महिला नाइट शिफ्ट में काम करने ऑफिस गयी थी. इस दौरान करीब दो बजे एसके पति ने फोन किया. महिला फोन रिसिव नहीं कर पायी. इसके बाद गुस्साया पति सुबह महिला के ऑफिस आ गया और उसे दीवार से टिक कर दातों से उसके पूरे नाक को काट खाया.
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार महिला का नाम येंग है. वह पूर्वी चीन के शेंगडांग की रहने वाली है. महिला ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उसके पति ने रात में उसे फोन किया था. काम में व्यस्त रहने के कारण वह फोन नहीं उठा पाई. इससे गुस्साये पति ने सुबह ऑफिस आकर उसके नाम को दातों से काट खाया.
महिला ने बताया कि पति ने आते ही उससे पूछा कि फोन क्यों नहीं उठाया. महिला कुछ जवाब देती इससे पहले ही पति ने उसे माथे को दीवार से टिका दिया और दातों से उसके पूरे नाक को काट खाया. महिला को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसका पूरा नाम काटा जा चुका है. चिकित्सकों का कहना है कि नाक को फिर से बनाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करनी पड़ेगी. उधर महिला का पति फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.