Advertisement
विधानसभा में पहुंचे दस अल्पसंख्यक विधायक
वर्ष 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में 17 क्षेत्रों से अल्पसंख्यक प्रत्याशी जीते थे. उनमें सिर्फ एक महिला प्रत्याशी रजिया खातून थीं, जिन्होंने कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की थी. भाजपा के खाते में भी एक सीट (अमौर) गयी थी. राज्य में अल्पसंख्यकों की आबादी करीब 16.09 फीसदी है. विधानसभा की 50 ऐसी सीटें […]
वर्ष 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में 17 क्षेत्रों से अल्पसंख्यक प्रत्याशी जीते थे. उनमें सिर्फ एक महिला प्रत्याशी रजिया खातून थीं, जिन्होंने कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की थी. भाजपा के खाते में भी एक सीट (अमौर) गयी थी. राज्य में अल्पसंख्यकों की आबादी करीब 16.09 फीसदी है.
विधानसभा की 50 ऐसी सीटें हैं, जहां अल्पसंख्यक वोटरों की भूमिका निर्णायक मानी जाती है. ऐसी सीटों पर अल्पसंख्यक आबादी 18 फीसदी से लेकर 75 फीसदी के बीच में हैं. कोचाधामन निर्वाचन क्षेत्र में तो मुसलिम आबादी 74 फीसदी है.
अब तक के विधानसभा चुनाव में 1985 में सर्वाधिक मुसलिम प्रतिनिधि पुहंचे थे. तब उनकी संख्या 34 थी. 15 विधानसभा चुनावों (1952 से लेकर 2010 के बीच) में 333 मुसलिम विधायक चुने गये हैं, जबकि राज्य से चुने गये अल्पसंख्यक सांसदों की संख्या 59 है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement