Advertisement
19 प्रत्याशियों को मिले थे 2% से कम वोट
2005 के अक्तूबर में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की आशा देवी एकमात्र महिला उम्मीदवार थी जिन्हें 50 फीसदी से ज्यादा वोट मिले थे. उन्हें कुल 49989 वोट मिले थे. इसी विधानसभा क्षेत्र की दूसरी महिला प्रत्याशी रेखा देवी को मात्र 928 वोट मिले. यह कुल मत का 0.97 फीसदी था. 40 […]
2005 के अक्तूबर में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की आशा देवी एकमात्र महिला उम्मीदवार थी जिन्हें 50 फीसदी से ज्यादा वोट मिले थे. उन्हें कुल 49989 वोट मिले थे.
इसी विधानसभा क्षेत्र की दूसरी महिला प्रत्याशी रेखा देवी को मात्र 928 वोट मिले. यह कुल मत का 0.97 फीसदी था. 40 फीसदी से अधिक वोट पाने वाली प्रत्याशियों की संख्या पांच थी. इनमें जीत सिर्फ तीन की ही हुई थी. दो को हार का सामना करना पड़ा था.
सबसे कम वोट सपा की नीता सिंह को मिला था. वह डेहरी से चुनाव मैदान में उतरी थी. उन्हें 0.29% वोट मिले थे यानी 352 वोट मिले थे. डेहरी से जीतने वाले प्रत्याशी को 70558 वोट मिले थे और कुल 119391 वोट पड़े थे. बड़हरा विधानसभा क्षेत्र की उम्मीदवार आशा देवे को 40:81% वोट मिले थे और वह चुनाव जीत गयी थी. यही से डॉ सियामति राय को 2.67%वोट मिले थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement