Advertisement
18 क्षेत्रों में कांटे की टक्कर में जीते प्रत्याशी
2010 का विधानसभा चुनाव कई मामलों में रोचक था. कई सीटों पर कांटे की टक्कर थी, तो कई सीट ऐसे भी थे, जहां विजेता प्रत्याशियों के पक्ष में थोक में वोट पड़े. चुनाव में 3523 प्रत्याशी खड़े थे. यानी हर निर्वाचन क्षेत्र में औसतन 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. आधिकारिक तौर पर 2010 के […]
2010 का विधानसभा चुनाव कई मामलों में रोचक था. कई सीटों पर कांटे की टक्कर थी, तो कई सीट ऐसे भी थे, जहां विजेता प्रत्याशियों के पक्ष में थोक में वोट पड़े. चुनाव में 3523 प्रत्याशी खड़े थे.
यानी हर निर्वाचन क्षेत्र में औसतन 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. आधिकारिक तौर पर 2010 के विधानसभा चुनाव में 52.67 फीसदी वोट डाले गये थे. पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत ज्यादा था. ज्यादातर सीटों पर जीत-हार का अंतर दस से 20 फीसदी मतों के जरिये हुआ था.
37 सीटों पर जीत-हार का अंतर 20 फीसदी या उससे ज्यादा था. पटना शहर की सभी चारो विधानसभा सीटों पर जीत का अंतर 45 फीसदी (कुल प्राप्त मतों का) था. कुम्हरार व बांकीपुर में भाजपा ने क्रमश: 58.55 फीसदी और 55.66 फीसदी के अंतर से जीत दर्ज की. पटना साहिब में 48.65 फीसदी और दीघा में 46.16 फीसदी का अंतर रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement