17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्षाबंधन 29 को, दोपहर 1.49 के बाद बंधेगी राखी

बेतिया : भाई-बहन के आपसी प्रेम, सद्भाव का पर्व रक्षाबंधन इस बार 29 अगस्त को मनाया जायेगा. पर्व को लेकर भाई-बहनों में जबरदस्त उत्साह है. तैयारियां शुरू हो गयी है. ज्योतिषाचार्यो के मुताबिक इस दिन 1.49 बजे के बाद से राखी बांधने का मुहूर्त शुरू होगा. उत्थान ज्योतिष संस्थान के निदेशक पंडित दिवाकर त्रिपाठी ने […]

बेतिया : भाई-बहन के आपसी प्रेम, सद्भाव का पर्व रक्षाबंधन इस बार 29 अगस्त को मनाया जायेगा. पर्व को लेकर भाई-बहनों में जबरदस्त उत्साह है. तैयारियां शुरू हो गयी है. ज्योतिषाचार्यो के मुताबिक इस दिन 1.49 बजे के बाद से राखी बांधने का मुहूर्त शुरू होगा.
उत्थान ज्योतिष संस्थान के निदेशक पंडित दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि 29 अगस्त सावन पूर्णिमा के दिन दोपहर 1.49 मिनट तक भद्रा का योग है. इसके बाद लाभ व अमृत के चौघड़िए में श्रवण भगवान का पूजन और राखी बांधने का मुहूर्त शुरू होगा. शाम को प्रदोष काल और इसके बाद लाभ व शुभ के चौघड़िया में रात 11.30 बजे तक पर्व मनाया जा सकेगा.
लाभ व अमृत के चौधड़िये में मनेगा पर्व, भाई-बहनों में उत्साह
रक्षाबंधन में बन रहा गुरू-आदित्य योग
29 अगस्त को मनेगा रक्षाबंधन पर्व
1.49 बजे के बाद बंधेगी राखी
12 साल बाद बन रहा योग
11.30 बजे तक मनाया जा सकता है पर्व
बहनों को क्या दें उपहार
रक्षाबंधन पर्व पर भाई द्वारा बहनों को उपहार देने की परंपरा है. इसको लेकर घर-घर माथापच्ची हो रही है कि इस बार बहन को क्या उपहार दें. हम इसे थोड़ा आसान कर देते हैं. आप राशि के अनुसार यह उपहार दे सकते हैं.
मेष: चांदी के बर्तन, मोबाइल
वृष: कपड़े, आभूषण, मिष्ठान
मिथुन: सोने के जेवर, नगद रुपये
कर्क: चांदी , आई पैड
सिंह: कपड़े, घड़ी
कन्या: भगवान गणोश की मूर्ति
तुला: कपड़े, सौंदर्य व सजावट के सामान
वृश्चिक: लैपटॉप, मोबाइल
धनु: आभूषण, नगद रुपये
मकर: वस्र, वाहन, नगद
कुंभ: सौंदर्य के सामान, जूते-चप्पल
मीन: सोने के सामान, नगद रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें