10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नंगे पांव नागपुर पहुंचा देंगे : लालू

पटना :राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि कुछ लोग कह रहे थे कि गंठबंधन में दरार है, इन लोगों में पट नहीं रहा है, यह सब अब गलत साबित हो गया. आरएसएस वाले इसका प्रचार कर रहे थे. सहमति नहीं बन पायेगी, सीट बंटवारा नहीं हो पायेगा. हम लोग पूरी मजबूती के साथ खेत […]

पटना :राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि कुछ लोग कह रहे थे कि गंठबंधन में दरार है, इन लोगों में पट नहीं रहा है, यह सब अब गलत साबित हो गया. आरएसएस वाले इसका प्रचार कर रहे थे. सहमति नहीं बन पायेगी, सीट बंटवारा नहीं हो पायेगा. हम लोग पूरी मजबूती के साथ खेत से लेकर खलिहान तक भाजपा व आरएसएस को जोरदार जवाब देंगे. उन्होंने कहा िक भाजपा को नंगे पांव नागपुर पहुंचा देंगे.

बिहार चुनाव पर सारे देश की नजर टिकी हुई है. राजद जदयू-कांग्रेस की एकता का संदेश गांव-गांव में पहुंचाना है. लालू ने कहा कि गंठबंधन में हैं सभी 243 सीटों पर तो कोई नहीं लड़ता है, इसलिए सीटों का बंटवारा किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फूहड़ रैली, फूहड़ भाषण को इकट्ठे गांधी मैदान की स्वाभिमान रैली से जवाब दिया जायेगा.

इस रैली के बाद प्रमंडलवार कार्यकर्ताओं की रैली आयोजित की जायेगी. महागंठबंधन में जहां भी किसी तरह का कोई मतभेद करने की कोशिश करेगा उसका नीतीश कुमार और हम निदान करेंगे. चुनाव में भाजपा को धूल चटायेंगे. हम लोग एक हैं और एक रहेंगे और भाजपा को नंगे पाव नागपुर पहुंचा देंगे. जंगल राज के सवाल पर राजद सुप्रीमो ने कहा कि इस तरह का बार-बार प्रचार करना सही नहीं है. मसजिद गिराया तो मंगलराज था? गुजरात में उपद्रव करना क्या मंगलराज था? और गरीब-दलित कुचला सामाजिक न्याय वाले को कहा जाता है जंगल राज था. हमने दिया गरीबों को आवाज, तुम बोलते हो जंगलराज है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग सवर्ण वर्ग के लोगों को डराने के लिए जंगल राज की बात कर रहे हैं, लेकिन वे डरने वाले नहीं हैं. मध्य प्रदेश में जो घोटाला हुआ, कितनी जाने गयीं, सीबीआइ जांच कर रही है और प्रधानमंत्री गया में आ कर क्लीन चिट दे रहे हैं.

भाजपा में मेरा सेक्रटरी सुशील मोदी है. उनकी भाषा को लोग अच्छी तरह समझते हैं कि वे किसका अपमान कर रहे हैं. जनता चुनाव में जवाब देने के लिए बैठी है. हम लोग देश के टुकड़े नहीं होने देंगे. देश को बचाने के लिए ही एक साथ बैठे हैं. सुशील मोदी द्वारा बेल खारिज करने की याचिका के सवाल पर लालू ने कहा कि सुशील मोदी को बुद्धि मिले और हमें वह जेल भिजवा दें. भगवान कृष्ण का भी जन्म जेल में ही हुआ था. प्रधानमंत्री ने कृष्ण भगवान का भी अपमान किया और हमारे कुल गुरु यदुवंशी को अपमानित किया. जब कृष्ण जेल से निकले तो कंश को मार कर विध्वंश किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें