वर्ष 2000 में राजद को 124 सीटें मिली थीं. इस तरह लगातार तीसरी बार लालू-राबड़ी राज बिहार में कायम हुआ. कांग्रेस मात्र 23 सीटों पर सिमट कर रह गयी. भाजपा को 67 सीटों पर सफलता मिली. इस विधानसभा चुनाव में 189 महिलाएं मैदान में उतरी थीं. मगर 19 महिलाएं जीतकर विधानसभा पहुंचीं.
बसपा को भी पांच सीटों पर सफलता मिली. उसी वर्ष 15 नवंबर को राज्य के 18 जिलों को अगलकर झारखंड राज्य की स्थापना हुई थी. बिहार विभाजन के बाद विधानसभा की सीटें घटकर 243 रह गयीं और लोकसभा की 40. राज्य बंटवारे का असर यह भी हुआ कि राबड़ी देवी की सरकार विधानसभा में अल्पमत से बहुमत में आ गयी. अब उसे बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत थी.