पटना :जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर डीएनए मामले में जदयू कार्यकर्ताओं को अपमानित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पूर्व राज्यपाल नारायण दत्त तिवारी के डीएनए से तुलना कर सुशील मोदी ने न सिर्फ जदयू कार्यकर्ताओं का अपमान किया है, बल्कि पूरे बिहारवासियों को भी अपमानित किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा भाड़े पर लोगों को ला कर रैली और धरना करती है. बिहार की 11 करोड़ जनता ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के तौर पर चुना है.
उनको भाड़े पर लोगों को खड़ा करने की कोई जरूरत नहीं. वे सर्वमान्य नेता हैं. उनके लिए बिहार की जनता अपने खून का एक- एक कतरा देने को तैयार रहती है. पीएम की सभा में लोगों की भीड़ जुटाने के लिए भाजपा ने किस तरह से पैसे देकर लोगों को लायी, यह सभी जानते हैं. उन्होंने कहा है कि अच्छा होता, सुशील मोदी अपनी चिंता करते. उनको बीजेपी में क्या तरजीह दी जा रही है? आज एनडीए बिना दूल्हा के बारात निकालने को तैयार है ! उन्होंने क हा है कि सुशील मोदी पहले यह तय करें कि जेडीयू के नामकरण में नरेंद्र मोदी ठीक बोल रहे या फिर वे खुद ठीक बोल रहे हैं. अब यह साबित हो गया है कि बीजेपी एक ट्रैक पर नही है, कोई कुछ बोलता है – कोई कुछ.