10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: ‘मेरे बेटे’ सबसे अच्छे!

नीरज सहाय पटना से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए जैसे बारिश में फसल रोपने का मौसम होता है, वैसे ही चुनाव राजनीतिक परिवारों को नई पीढ़ी लांच करने का मौक़ा देती है. इस बार भी विधानसभा चुनाव का शोरगुल शुरू होने से पहले ही दो परिवारों के चार कुलदीपक अपनी रोशनी बिखेरने के लिए तैयार […]

Undefined
बिहार: 'मेरे बेटे' सबसे अच्छे! 7

जैसे बारिश में फसल रोपने का मौसम होता है, वैसे ही चुनाव राजनीतिक परिवारों को नई पीढ़ी लांच करने का मौक़ा देती है.

इस बार भी विधानसभा चुनाव का शोरगुल शुरू होने से पहले ही दो परिवारों के चार कुलदीपक अपनी रोशनी बिखेरने के लिए तैयार हैं.

Undefined
बिहार: 'मेरे बेटे' सबसे अच्छे! 8

पूर्व सांसद आनंद मोहन.

विवादित बाहुबली नेता आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद राजनीति में उतरने की कोशिश में हैं.

इसी तरह से पटना के एक दूसरे कोने में राष्ट्रीय जनता दल के सर्वेसर्वा लालू प्रसाद यादव के तीन बच्चे चुनाव लड़ने को तैयार हैं.

मांझी की नांव में

Undefined
बिहार: 'मेरे बेटे' सबसे अच्छे! 9

पूर्व सांसद लवली आनंद.

चेतन आनंद की माँ और पूर्व सांसद लवली आनंद जीतन राम मांझी की हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा में शामिल हो गई हैं.

जबकि पिता – पूर्व सांसद आनंद मोहन, हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सज़ा काट रहे हैं.

केतन वेल्हम बॉयज़ और सिमबायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन से कम्युनिकेशन डिज़ाइन की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं.

Undefined
बिहार: 'मेरे बेटे' सबसे अच्छे! 10

सवाल पूछने पर चेतन किसी मंझे हुए नेता की तरह उत्तर देते हैं.

अपने माता पिता के बाद उनका राजनीति में आना उनके हिसाब से वंशवाद नहीं ‘संघर्षवाद’ है.

अपने पूर्वजों के आज़ादी की लड़ाई में शामिल होने कि दुहाई देते हुए केतन कहते हैं, "संघर्ष हमारे खून में है. अगर जरूरत पड़ी तो चौथी पीढ़ी भी राजनीति में आएगी."

माता-पिता दोनों मुख्यमंत्री

Undefined
बिहार: 'मेरे बेटे' सबसे अच्छे! 11

मीसा भारती

मुख्यमंत्री माता-पिता की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती यादव, तेज प्रताप यादव और तेजस्वी प्रसाद यादव.

मीसा भारती यादव ने एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है.

तेजस्वी प्रसाद यादव ’12वीं तक’ दिल्ली के नामी डीपीएस में पढ़े हैं. बकौल उनके उसके बाद, वो क्रिकेट में मसरूफ़ हो गए.

तेज प्रताप ने बिहार में धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ शुरू किया.

उनके पिता लालू प्रसाद के पुराने साथी और राज्य के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह भले मानते हों कि, "वंशवाद राजनीति के लिए दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है."

वंशवाद

Undefined
बिहार: 'मेरे बेटे' सबसे अच्छे! 12

लालू प्रसाद यादव बेटे तेजस्वी यादव के साथ.

यादव परिवार के इन तीन बच्चों के समर्थक पूरे उत्साह में हैं.

पटना में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार संजय कुमार सिन्हा कहते हैं, "चूँकि पिता आनंद मोहन चुनाव नहीं लड़ सकते इसलिए वो अपने बेटे को आगे ला रहे हैं. इसी तरह से राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद अपराधिक मुक़दमों कारणों से खुद चुनाव नहीं लड़ सकते हैं."

सिन्हा कहते हैं, "बड़े नेता राजनीति को परिवार के एक निजी व्यवसाय के रूप में चलाते हैं. जैसे ये अपनी निजी संपत्ति परिवार में बांटते हैं उसी तरह ये लोग राजनीति का हस्तांतरण परिवार के बीच ही करते हैं."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें